शरीरदानी के नमित श्रद्धांजलि नामचर्चा खेल स्टेडियम बणी में आयोजित
खारियां, सुनील कुमार। ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां के गांव बणी निवासी शरीरदानी गुरचरण सिंह इन्सां के नमित श्रद्धांजलि नामचर्चा खेल स्टेडियम बणी में आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास राजाराम इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर किया। बाद में कविराजों ने चेतावनी प्रथाए भजन बोलकर उपस्थित साध संगत को मानव जीवन के अमूल्य कर्तव्य को बतलाया। सचखंडवासी को श्रद्धांजलि देते हुए 45 मैम्बर अमरजीत इन्सां ने कहा कि मानव जीवन श्रृष्टि की सबसे अनमोल रचना है।
रूहानियत से जुड़ा इन्सान अपनी बुद्धि व विवेक का सकारात्मक प्रयोग करते हुए मानव जीवन मेें अनेकों निस्वार्थ सेवाओं से अपने जीवन को सफल बना सकता है। ठीक उसी प्रकार सचखंडवासी गुरचरण सिंह इन्सां ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम की अनमोल दात प्राप्त कर खुद शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के निष्ठावान सेवक रहे व अपने परिवार को मानवता भलाई के कार्यों में अग्रसर रखा तथा मरणोंपरात अपनी मृतदेह को मेडिकल शोध के लिए दान किया।
-
स्वजन ने 11 अति जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
इस दौरान नामचर्चा में उपस्थित समस्त साध संगत ने सचखंवासी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नामचर्चा की समाप्ति पर स्वजन की ओर से 11 अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन देकर सचखंडवासी को सच्ची श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा परिवार ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग, गौशाला व गुरूद्वारा में 2100-2100 रुपए का परमार्थ किया। इसके पश्चात पवित्र ग्रथ के अनमोल वचन पढकर व लंगर सेवा के साथ नामचर्चा का समापन किया गया।
अंत में ब्लॉक के जिम्मेवारों ने सचखंडवासी के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर 45 मैम्बर अमरजीत इन्सां व बृजलाल इन्सां, माता सतवंत कौर इन्सां, 15 मैम्बर नवतेज इन्सां, सभी 15 मैम्बर सदस्य, ब्लॉक की सभी सेवा समितियों के जिम्मेवार व सेवादार, बड़ी सख्या में साध संगत, परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।