बुलंदशहर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर से अपहृत व्यापारी राजकुमार अग्रवाल को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर रविवार को परिजनों को सौंप दिया। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आज यहां बताया कि शनिवार को सुबह मॉर्निंग वॉक के लिये निकले हार्डवेयर कारोबारी अग्रवाल को अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था। उन्होंने बताया कि कारोबारी की तलाश के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिले की सीमायें सील कर पुलिस द्वारा की जा रही सघन तलाशी के दौरान अपहृत व्यापारी को रविवार सुबह साढ़े पांच बजे बरामद कर लिया। पुलिस ने कारोबारी के परिजनों को सूचित कर उन्हें सकुशल घर पहुंचा दिया है। कुमार ने बताया कि व्यापारी राजकुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना के बाद पुलिस द्वारा हर जगह की जा रही चैकिंग के लिये नाकेबंदी की गयी थी। इसी से घबराकर बदमाश उन्हें एक सुनसान इलाके के जंगल में छोड़ कर भाग गए। एसएसपी ने बताया की इस संबंध में उन्हें कुछ और महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
कुशीनगर : हवाई सफर पुन: चालू, सप्ताह में तीन दिन चलेगी फ्लाइट
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली का हवाई सफर 15 दिन बाद एक बार फिर शुरू हो गया। पहले की तरह दिल्ली से स्पाइट जेट का यात्री जहाज शनिवार को दोपहर बाद पयर्टन स्थली कुशीनगर के एयरपोर्ट पर पहुंचा। आगामी एक माह के लिए सप्ताह में तीन दिन ही हवाई सेवा बहाल रहेगी। इसके शिड्यूल में आगे परिवर्तन होगा। कुशीनगर एयरपोर्ट के निदेशक बी प्रदीप ने बताया कि गत एक अक्तूबर से फ्लाइट बंद थी। शनिवार को दिल्ली से सवारी लेकर फ्लाइट कुशीनगर पहुंची है। आगामी 15 नवंबर तक सप्ताह में तीन दिन के लिये दिल्ली से कुशीनगर की फ्लाइट शुरू हुई है। प्रदीप ने कहा कि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर दिल्ली से कुशीनगर के लिए भरपूर सवारी मिल रही है। इसके उलट दिल्ली जाने वाली सवारियों की संख्या कम है। गौरतलब है कि पर्यटन स्थली कुशीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 20 अक्तूबर को जनदवासियों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तोहफा दिया था। इसके बाद दिल्ली के लिए हवाई यात्रा शुरू हुई। विमानन कंपनी ने दिल्ली से कुशीनगर चलने वाली हवाई सेवा पिछले गत अक्तूबर से बंद कर दी थी। कंपनी ने 15 दिन के लिए उड़ान स्थगित करने का एलान किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।