- 15 अक्टूबर लेकर आई खुशियों की सौगात
चंडीगढ़ (एमके शायना)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में शुभ आगमन पर साध-संगत में खुशी का माहौल है। इस खुशी का इजहार साध-संगत दीप जलाकर, मिठाईयां बांटकर कर रही है। पूज्य गुरू जी ने तड़पती हुई संगत की प्यास बुझाते हुए यूट्यूब पर लाइव आकर साध संगत को अपने दर्शनों से निहाल कर दिया। पूज्य गुरु जी द्वारा लाइव आकर दर्शन देने पर सारी साध-संगत में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। इस दौरान पूज्य गुरू जी ने लाइव आकर सभी को मानवता भलाई कार्य बढ़ चढ़कर करने के लिए प्रोत्साहित किया और अपने घर में रहकर सुमिरन करने के लिए वचन किए। इस अवसर पर सच कहूँ से बातचीत करते हुए डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन करने के बाद अपनी भावनाओं को कुछ इस प्रकार व्यक्त किया –
पूज्य पिताजी ने हमारी तड़प देखकर हमें लाइव आकर जो दर्शन दिए हैं हम उस खुशी को ना छुपा सकते हैं और ना ही बता सकते हैं। ऐसा लग रहा है मानो हमारी रूह को जैसे बरसों बाद सुकून मिला हो। हमें दर्शन देने के लिए पूज्य पिताजी का बहुत-बहुत शुक्रिया। पिताजी से अरज है वह न्यूजीलैंड में भी जल्दी पधारें।
-गुरविंदर इन्सां ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन, आॅकलैंड न्यूजीलैंड
मुझे तेज सर दर्द था मैं दवाई लेकर सो रही थी, अचानक पापा का कॉल आया, उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु जी लाइव आए हुए हैं। पूज्य गुरु जी के लाइव दर्श दीदार करते ही मेरा सर दर्द गायब हो गया। कनाडा में मेरे साथ रह रही मेरी सहेलियों ने भी पूज्य गुरु जी के दर्शन किए। जब पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि सभी जीव हमारे बच्चे हैं तो मेरी सहेलियों को बड़ा अच्छा लगा कि हमने गुरु जी से नाम दान तक नहीं लिया पर गुरु जी हमें भी अपने बच्चे मान रहे हैं। पूज्य गुरु जी का दीनता नम्रता वाला स्वभाव सबको अपनी और खींच लेता है। मुझे बड़ी खुशी है कि मैं पूज्य गुरु जी की शिष्य हूं। मेरी पिताजी से अर्ज है प्लीज पिताजी केनेडा भी जल्दी आ जाओ यहां भी सब को नाम दान दे दो।
-सोनाली इन्सां रिटेल सुपरवाइजर सरी, बीसी, कनाडा
पूज्य गुरु जी के दर्श दीदार करना मानो जैसे गूंगे ने गुड़ खा लिया हो, पर वह बता नहीं पा रहा कि वह गुड़ कितना मीठा है। यही हाल कुछ डेरा प्रेमियों का है। अपने पीरो मुर्शिद के दर्श दीदार करके हर रूह धन्य धन्य कह उठी है। पूज्य गुरु जी से अरज है वह जल्द ही नई फिल्में बनाएं और नशे और अश्लीलता की दलदल में भटक रहे युवाओं को बुराइयों से बचाएं।
-रणधीर सिंह एक्टर, संगरूर
अक्सर मन में आ जाता है कि हम यहां दूर आए बैठे हैं। मैं बार-बार इंडिया कॉल करके अपने परिजनों से पूज्य गुरुजी के बारे पूछ रही थी। पूज्य पिताजी ने लाइव आकर जो हम विदेशी संगत पर परोपकार किया है उसका बदला हम ताउम्र नहीं चुका सकते। पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन करके आंखों से अश्रु धारा बह उठी। अपने बेशकीमती समय से समय निकालकर हमें दर्शन देने के लिए पूज्य गुरु जी का बहुत-बहुत आभार।
-नवजोत इन्सां टीचर, आॅकलैंड न्यूजीलैंड
मैं बैंक में अपनी जॉब पर थी तब मुझे पता चला कि पूज्य गुरु जी लाइव आ चुके हैं। पूज्य गुरु जी के दर्शन करके मन वैराग्य से भर आया। धन्य हैं मुर्शिद जी जो लोगों की बुराइयां छुड़वाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। हमें लाइव दर्शन देने के लिए पूज्य गुरु जी का बहुत-बहुत शुक्रिया।
-प्रीति इन्सां, एसोसिएट बैंकर समाना पंजाब
जैसे मेले में रोते बिलखते हुए बच्चे को मां मिल गई हो बस ऐसा ही एहसास पूज्य गुरु जी के दर्शन करके उनके करोड़ों बच्चों को हुआ है। पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन करके हर जीव की आत्मा गदगद हो उठी है। लफ्ज नहीं है कि अपने गुरु का शुकराना कैसे करूं। आप हमेशा मुस्कुराते रहो पिताजी। आपकी हंसी में आपके करोड़ों बच्चों की जान बसती है।
-कुलवंत इन्सां सीएनसी मेकिनिस्ट आॅकलैंड न्यूजीलैंड
पूज्य पिताजी का नूरानी मुखड़ा देख कर बहुत सुकून मिल रहा है। मैं वीडियो को 100 बार देख चुकी हूं । पूज्य गुरु जी का वो हंसता हुख नूरानी मुखड़ा मेरी आंखों में बस गया है। पूज्य गुरु जी का सामने आना ऐसा लगा जैसे पूज्य गुरु जी ने हम करोड़ों बच्चों को अपनी बाहों में भरके अपनी गोद में उठा लिया हो। हमें दर्शन देने के लिए थैंक यू सो मच पिताजी।
-समीशा इन्सां, चंडीगढ़
15 अक्टूबर का दिन जैसे ही चढ़ा तो पूरी धरती खुशनुमा हो गई और यह दिन डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया। क्योंकि इस दिन पूज्य गुरु जी बागपत आश्रम में पधारे और साथ में दर्शनों के लिए तड़प रही साध-संगत को दर्शन देकर उन्हें तृप्त किया। हमारे लिए आज ही दिवाली है, आज ही होली है और आज ही ईद है। इसलिए हम सभी इस खुशी में अपने घरों में दीपमाला कर रहे हैं।
-अंशप्रीत सिंह, अंबाला
पूज्य गुरु जी ने वीडियो के माध्यम से सारी साध-संगत का हाल पूछते हुए दिल खुशियों से भर दिया। जब पूज्य गुरु जी के दर्शन हुए तो वो पल बयां नहीं किया जा सकता। यूं लग रहा था जैसे सतगुरु के दर्शन किए मुद्दतें गुजर गईं। मुझे जब पिताजी के बरनावा में पधारने और लाइव आने की सूचना मिली तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। पूज्य गुरु जी के आगमन से साध-संगत द्वारा किए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यो को रफ्तार और नया जोश मिलेगा। पूज्य गुरु जी का दर्शन देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
-तेज कौर इन्सां, स्वीडन
गुरु जी ने लंबे समय से दर्शनों के लिए तड़फ रही साध-संगत की मांग को लाइव आकर पूरा कर दिया है तथा साध-संगत भी पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण कर व आशीर्वाद प्राप्त करके काफी खुश है। हम पूज्य गुरु जी व डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन के एक-एक वचनों पर पहले ही फूल चढ़ाते आए है और आगे भी वचनों को यूं ही मानते रहेंगे। इस दिन की साध-संगत ने घरों में व आस-पड़ोस में मिठाईयां खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी है। पूज्य गुरु जी से विनती है कि पंजाब में जल्द ही सत्संग लगाएं, पंजाब में नशे से बुरा हाल है।
-बबली इन्सां जालंधर पंजाब
पूज्य गुरु जी के दर्शन करके हमें जो खुशी मिली है। उसका हम शब्दों में ब्यान नहीं कर सकते है। पूज्य गुरु जी ने करोड़ों साध संगत की जायज मांग पूरी कर दर्शनों से निहाल किया है। इसके लिए हम गुुरू जी का बारंबार धन्यवाद कर रहे है। साध-संगत अपने-अपने घरों में देसी घी से दीपमालाएं जलाकर खुशियां मना रही है।
-सुनीता इन्सां 45 मेंबर चंडीगढ़
पूज्य गुरू जी ने अपने अढ़ाई मिनट के वीडियो में जो वचन किए हैं वे इस प्रकार हैं ’’ ‘‘पूज्य गुरु जी ने अनमोल वचनों में फरमाया कि ‘‘बहुत आशीर्वाद, मालिक सबको खुशियां दें, दया मेहर रहमत से नवाजे। आपने पहले की तरह जैसे आपको बोला था कि आप मानते रहना, अपने-अपने घरों में रहना, जैसे भी आपको बताएंगे जिम्मेवार, उसके अनुसार करना है। मनमर्जी नहीं करनी, भगदड़ नहीं करनी। तो ये आप जरूर मानियेगा हमारी बात। हमेशा मानते हैं, हमें गर्व है आप लोगों पर, हमारे बच्चों पर बहुत गर्व है। परम पिता परमात्मा बहुत ज्यादा खुशियाँ दे आपको। आपके दर्शनों के लिए यहाँ पर आ गए हैं। दर्शन चलते रहेंगे, बाते होती रहेंगी, सारी बातें करेंगे आपसे, लेकिन आपने माननी है बात, हमें पता है कहने की जरूरत नहीं है, इतनी बार। जिम्मेवार आपको जैसे कहेंगे, उसके अनुसार ही आप लोगों ने चलना है उसके अकॉर्डिंग ही बात करनी है।
अभी बस थोड़ी देर पहले ही पहुंचे हम यहाँ पर। मालिक आपको बहुत खुशियां दे, वो समुन्द्र आपको याद ही होंगे। समुद्र ऐसा है ना, ज्यादा भी हो जाते हैं तो ज्यादा बढ़ के आयेंगे, फिक्र मत करो और ज्यादा खुशी आएंगी। तो बहुत-बहुत आशीर्वाद, फिर बात करेंगे, बातें करते ही रहेंगे आप लोगों से, बस आप जुड़े रहना, बात करते रहना और छोटे बच्चों को भी बहुत आशीर्वाद, जवानों को भी आशीर्वाद और बुजुर्गों को भी, हमारे तो सारे ही बच्चे हैं, जैसे एक बच्चे ने पूछ लिया था, उसके साथ उसके पापा थे, दादा थे, कहने लगा गुरू जी, मैं भी पिता जी कहता हूँ, मेरा पापा भी पिता जी कहते हंै और मेरा दादा भी आप को पिता जी कहते हंै, ये चक्कर क्या है? हमने कहा बेटा, तेरी समझ में नहीं आएगा, पर बता देते हैं, संत जो होते हैं उनके लिए भगवान की औलाद, अपनी औलाद होती है, तो इसलिए पिता जी कहते हैं सारे, क्योंकि हमारे सारे बच्चे हैं, जो भगवान की औलाद है, वो हमारी औलाद है। तो सभी को आशीर्वाद, सारी भगवान की औलाद को आशीर्वाद, भगवान सब को खुशियां दे अंदर बाहर से माला माल करे। बहुत आशीर्वाद, आशीर्वाद, आशीर्वाद।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।