सिलहट (एजेंसी)। भारत ने शफाली वर्मा (42) की विस्फोटक पारी और दीप्ति शर्मा (7/3) की शानदार गेंदबाजी से गुरुवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रन से हराकर महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बनाई। भारत ने थाईलैंड को 20 ओवर में 149 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में थाईलैंड नौ विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज शेफाली ने 28 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 42 रन बनाये। उनकी पारी की बदौलत भारत आखिरी ओवरों में रनगति रुकने के बावजूद थाईलैंड को 148 रन का लक्ष्य दे सका। फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
महिला खिलाड़ियों ने लगातार देश का नाम बढ़ाया : ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुजरात में आयोजित 36वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में बुधवार को कहा कि महिला खिलाड़ियों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया है। बिरला ने खेल समेत हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती सहभागिता पर कहा कि आज देश की बेटियां मात्र खेलों में ही नहीं बल्कि शिक्षा और विज्ञान सहित समाज के हर क्षेत्र में भारत का गौरव बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत की महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, सांसद, गुजरात सरकार के मंत्रीगण और विधायकगण मौजूद रहे। बिरला ने खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कहा कि खेल के मैदान की ऊर्जा और खिलाड़ियों की खेल भावना समाज और जीवन के हर क्षेत्र में उनका मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि खेल भावना हमें राजनीति और व्यापार से लेकर शिक्षा के क्षेत्र तक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा सिखाती है ताकि हम सदैव दूसरों को साथ लेकर निरंतर आगे बढ़ते रहें। बिरला ने हर्ष व्यक्त किया कि इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय खेलों में पारंपरिक योगासन और मलखंभ को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यह खेल हमारी विरासत का हिस्सा हैं, जिन पर सभी भारतीयों को गर्व है। बिरला ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल के बारे में कहा कि खेल के प्रति सरकार के समर्पण के कारण खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है, जिसकी बदौलत खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई पदक जीतकर भारत का परचम लहरा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।