- अब इस्माइलाबाद निवासी सुनील दत्त के पार्थिव शरीर पर छात्र करेंगे रिसर्च
- अंतिम यात्रा में पहुंचे हजारों लोगों ने सचखंडवासी को बताया समाज के लिए प्रेरणादायक
सच कहूँ/देवीलाल बारना
कुरुक्षेत्र। लेकर कहां कुछ वापिस जाना यह शरीर भी दान है, इस पंक्ति को इस्माइलाबाद निवासी सुनील दत्त ने पूरा कर दिखाया है। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणाओं पर चलते हुए सुनील दत्त की देह को मृत्यु के उपरांत मेडिकल रिसर्च के लिए दान (body donation for medical research) किया गया है। 55 वर्षीय सुनील दत्त इन्सानियत के पुरोधा थे। वे पिछले अनेकों वर्षों से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़कर मानवता की सेवा कर रहे थे। बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई और सैकड़ों डेरा श्रद्धालुओं व गणमान्यजनों ने उन्हे अंतिम विदाई दी।
ये खबर भी पढ़ें: मरणोपरांत हेमराज सिंगला इन्सां का पार्थिव शरीर दान
मरणोपरांत शरीर दान का भरा था फार्म | body donation for medical research
पत्नी सुनीता, बेटे सौरव व गौरव, पुत्रवधू दिपाक्षी व चेष्ठा, भाई सतीश व संजय और 3 दिन की नवजात पोती को छोड़ गए हैं। उनके सुपुत्र सौरव ने कहा कि उनके पिता जी ने जीते जी ही डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं पर अमल करते हुए मरणोपरांत शरीर दान का फार्म भरा था। इसी के चलते उनके पिता जी की इच्छा को पूरा करते हुए उनका मरणोपरांत शरीर दान किया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता सुनील दत्त हमेशा ही इन्सानियत की सेवा व भजन सिमरन में अपना समय व्यतीत करते थे। वे प्रभु भक्ति व सेवा कार्यों में लीन रहते थे।
हापुड़ के मेडिकल कॉलेज में भेजा शरीर
सुनील दत्त को उनकी मृत्यु के बाद उन्होने डेरा सच्चा सौदा में संपर्क किया था। इसके बाद शरीर को जरूरत के अनुसार हापुड़, उत्तरप्रदेश स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। बुधवार देर सांय जैसे ही देह को लेने के लिए एंबुलैंस इस्माईलाबाद में पहुंची तो सन्नाटा सा छा गया। एक तरफ जहां हर किसी के दिल में मिलनसार व नेक व्यक्ति सुनील दत्त के बिछोड़े का दर्द था वहीं गर्व भी महसूस हो रहा था कि सुनील दत्त की सोच के चलते उनका शरीर इन्सानियत के काम आएगा।
सेवा की मिसाल थे सुनील दत्त : जोगिंद्र
डेरा सच्चा सौदा के 45 मेंबर जोगिंदर सिंह ने कहा कि सुनील दत्त सेवा की मिसाल थे। वे कई वर्षों तक जिला के 25 मेंबर कमेटी के सदस्य रहे हैं और पूरे जिले में सेवा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुनील दत्त युवाओं के लिए प्रेरणा रहे हैं उनसे प्रेरणा लेकर समाज का युवा वर्ग सेवा कार्य में आगे बढ़ रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।