- Anmol vachan DSS
बच्चा जब गर्भ में होता है तो कहते हैं कि मेरा बेटा नोटों की मशीन बनेगा, ये अफसर बनेगा। इतनी इच्छाएं मढ दी जाती हैं कि बच्चा डिप्रेशन में आ जाता है।
सच कहूँ बेव डेस्क
सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि ( Anmol vachan DSS) पहले लोग सोचा करते कि उनका बच्चा इंसानियत के झंडे बुलंद करेगा, भक्ति इबादत करके मालिक के दर्शन करेगा। वहीं आज के दौर में बच्चा जब गर्भ में होता है तो कहते हैं कि मेरा बेटा नोटों की मशीन बनेगा, ये अफसर बनेगा। इतनी इच्छाएं मढ दी जाती हैं कि बच्चा डिप्रेशन में आ जाता है। मां बाप की मूर्खता के कारण कई बार बच्चे खुदकुशी भी कर लेते हैं। आज पैमाना बदल गया है, होड़ लगी है बच्चे की मैरिट आए। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि इतनी इच्छा मत रखो कि बच्चे पर प्रैशर पड़ जाए कि पेपर अच्छे नहीं हुए हैं तो वो खुदकुशी कर लें।
ये भी पढ़ें:- हमें पता है आपको क्या चाहिए, बिन मांगे अपने आप देंगे: पूज्य गुरु जी
बच्चों को सही गाईड करो, उन्हें मोटीवेट करो
आप जी ने फरमाया कि बच्चे को सही गाईड करो, बच्चों को मोटीवेट करो। बच्चे सुबह शाम दो दो घंटे सुमिरन करें। इससे आपका बच्चा टॉपर बनेगा, चरित्र का अच्छा बनेगा और घर का माहौल भी अच्छा होगा। पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने फरमाया कि मां बाप का फर्ज बनता है कि वो सौ प्रतिशत अपने बच्चों पर ध्यान दें। बच्चों को अच्छा बनाने के लिए मां बाप को भी बराबर तपस्या करनी पड़ती है।
पत्थर को तराश कर हीरा बनाया जा सकता है
आपजी ने फरमाया कि अगर पत्थर को तराश कर हीरा बनाया जा सकता है तो इंसान में इतना दिमाग है कि उसे टॉपर बनाया जा सकता है। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि अगर आप पढ़ने लगो तो वो टाईम सिर्फ पढ़ाई को ही दो, और अगर सिमरन करने लगो तो वो टाईम सिमरन को ही दो, तो फिर कोई आपको तरक्की करने से रोक नहीं सकेगा। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि बच्चे रोजाना पढ़ने की आदत डालें, खेलने वाले बच्चे खेल के साथ-साथ पढ़ाई की तरफ भी ध्यान दें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।