-वर्ष 2019 में हिसार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर उतर चुके हैं भव्य बिश्नोई
हिसार(सच कहूँ न्यूज)। भाजपा पार्टी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर अपना नामांकन भर दिया है। बता दें कि भव्य बिश्नाई वर्ष 2019 में हिसार लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर उतरे थे। लोकसभा चुनाव में उन्हें तीसरा स्थान मिला था। वे भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह से हारे थे। अब भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की टिकट पर प्रत्याशी बनकर मैदान में उतरे हैं। आदमपुर से भाजपा-जजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित रिटर्निंग आॅफिसर जयवीर यादव के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के समय उनकी दादी पूर्व विधायक जसमा देवी, पिता कुलदीप बिश्नोई और माता रेनुका बिश्नोई उपस्थित रहे।
ये बडे राजनीतिक चेहरे नामांकन के दौरान रहे मौजूद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, चुनाव प्रभारी जेपी दलाल, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह,
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, डॉ. डीपी वत्स, फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम, जोधपुर से पूर्व सांसद जसवंत बिश्नोई, नोखा से भाजपा विधायक बिहारी लाल, हांसी विधायक विनोद भ्याणा, पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल, पूर्व विधायक वेद नारंग, भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, मेयर गौतम सरदाना, रणधीर पनिहार और जेजेपी जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:-आम आदमी पार्टी ने रामप्रसाद को पार्टी से निकाला
आदमपुर के लोगों के विश्वास को कायम रखूंगा: भव्य बिश्नोई
भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में उतरना गौरवमयी क्षण है। हलके के लोगों के आशीर्वाद से आदमपुर में कमल खिलाकर पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे। कठिन से कठिन दौर में भी आदमपुर के लोगों ने दादा और पिता का साथ दिया है। लोगों ने साथ निभाने के लिए 26 साल का कठोर वनवास स्वीकारा है। पार्टी ने मुझे चौ. भजन लाल के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। मैं पार्टी और आदमपुर के लोगों के विश्वास को कायम रखूंगा।
पार्टी को भी उनसे बहुत उम्मीदें हैं: धनखड़
प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भव्य युवा व शिक्षित हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वे विधायक बनकर स्व. चौ. भजन लाल के पद् चिन्हों पर चलते हुए हलके के लोगों की सेवा करेंगे। आदमपुर के अलावा पार्टी को भी उनसे बहुत उम्मीदें हैं। आदमपुर उपचुनाव हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने की नींव रखेगा।
हमारे बीच नेता-मतदाता का नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता: कुलदीप
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर चौ. भजन लाल का परिवार है। हमारे बीच नेता-मतदाता का नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है। चुनाव पूरा हलका मिलकर लड़ता है। विपक्षियों को दूसरे व तीसरे नंबर के लिए लड़ना पड़ता है। भव्य से आदमपुर के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। हमने आदमपुर के लोगों की राय लेकर ही विधानसभा से त्यागपत्र दिया था।
भव्य 2019 में लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव
29 वर्षीय भव्य बिश्नोई ने दूसरी बार नामांकन किया है। वर्ष 2019 में हिसार लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर उतरे थे। लोकसभा चुनाव में उन्हें तीसरा स्थान मिला था। वे भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह से हारे थे। अब भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की टिकट पर प्रत्याशी बने हैं। भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है। भव्य हावर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री ले चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।