तेजाब हमले की पीड़ितों को दिये गये 11.76 लाख रु
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार ने तेजाब (Punjab government) के हमलों कारण अपाहिज हो गईं औरतों को सितम्बर महीने तक 11.76 लाख रुपए वितरित किये हैं। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना का उद्देश्य तेजाब के हमले के कारण अपाहिज हो चुकी औरतों को माहवार वित्तीय सहायता प्रदान करना है जिससे पीड़ित औरतों का जीवन आसान बनाया जा सके।
रूस नाटो में होगी सीधी भिड़ंत, तीसरे युद्ध की तरफ यूक्रेन युद्ध
डॉ कौर ने बताया कि इस स्कीम के तहत 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग औरतों के पुनर्वास और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए आठ हजार रुपए प्रति महीना दिए जाते हैं। ये महिलाएं पंजाब राज्य की निवासी होनी चाहिए। इसके अलावा पीड़ित महिला द्वारा एफ.आई.आर/ शिकायत की कॉपी रजिस्टर्ड होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजाब पीड़िता के लिए चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 24.00 लाख रुपए का उपबंध किया गया है, जिसमें से 21 लाभार्थियों को सितम्बर तक 11.76 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का भुगतान किया जा चुका है। एसिड अटैक पीड़ित योजना 100 प्रतिशत राज्य प्रायोजित है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।