दुनिया को अलविदा कह गया ‘छेलो शो’ का बाल कलाकार राहुल कोली | Rahul Koli
अहमदाबाद। 10 साल के एक मासूम उस वक्त खुशी से फूला नहीं समा रहा था जब उसे एक फिल्म में काम करने के लिए चुना गया। सेहत नासाज थी, लेकिन इसके बावजूद उसने फिल्म में अपना रोल बखूबी निभाया और शूटिंग में पूरा वक्त दिया। ये फिल्म इस वर्ष 2022 में भारत अधिकृत प्रवृष्टि के तौर पर चयनित हुई। इस खबर के फैलते ही ये मासूम रातोरात दुनिया दुनिया का चहेता सितारा बन गया। लेकिन एक रोज पहले ये सितारा अचानक टूट गया। ये दुखभरी कहानी है गुजराती मूवी ‘छेलो शो’ (Chhello Show) के बाल कलाकार राहुल (Rahul Koli) की।
ल्यूकेमिया कैंसर से जूझते हुए राहुल ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। इससे भी त्रासद बात ये रही कि ये मासूम अपनी पहली फिल्म को फिल्मी पर्दे पर नहीं देख पाया। पता रामू कोली ने बताया कि ज्यादा हालत बिगड़ने पर राहुल को दो अक्तूबर को अस्पताल लेकर पहुंचे थे और वहां भर्ती करवाना पड़ा। डॉक्टरों ने लाख प्रयास किए लेकिन सब कोशिशों के बावजूद रविवार को राहुल की सांसों की डोर टूट गई।
सपना ही रह गया पहली फिल्म देखना | Chhello Show
राहुल को अपनी पहली फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था, जो उसे ये खुशी नसीब नहीं हुई। बता दें कि ‘छेलो शो’ 14 अक्तूबर को सिनेमघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में बाल कलाकार भाविन रबारी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे जबकि जबकि राहुल कोली ने उसके मित्र का रोल निभाया है। ये फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जिसे फिल्में देखने को बहुत शौक है और सिनेमा का प्रोजेक्शन बूथ ही उसकी पहली पसंद है।
बॉक्स
आॅटो चलाकर गुजारा करते हैं पिता
राहुल कोली गुजरात के जामनगर में हप्पा गाँव का रहने वाला था। यहीं पर उसके पिता रामू कोली आॅटो रिक्शा चलाते हैं। इसी से उसके परिवार का गुजर बसर चलता है। रामू कोली बताते हैं कि अपनी फिल्म को लेकर राहुल बेहद खुश था। वो हमेशा कहता रहा कि 14 अक्तूबर के बाद हमारे दिन जरूर बदल जाएंगे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और वो हमेशा के लिए हमें छोड़कर इस दुनिया से रूखस्त हो गया।
यह भी पढ़ें – सीतारमण ने येलेन से की मुलाकात
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।