सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल
- तीनों लोगों ने अपना-अपना वीडियो जारी कर सरपंची की बोली लगाई
- Panchayat Election Haryana
वेब डेस्क/विजय शर्मा
फतेहाबाद। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat Election Haryana) की घोषणा के बाद से सरपंची का ताज पहनने के लिए कई उम्मीदवार उतावले दिखाई देने देने लगे हैं। लेकिन इस उतावले की दीवानगी इस कदर होगी ये आपने सोचा भी नहीं होगा। मामला क्या है? ये भी आपको बताएंगे। लेकिन जरा संभल कर बात दो करोड़ रुपए की है। तो आइये आपको ले चलते हैं हरियाणा के जिला फतेहाबाद में, जहां सरपंच बनने के लिए उम्मीदवारों ने करोड़ों का खेल शुरू कर दिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जिला फतेहाबाद से तीन उम्मीदवार सर्व सम्मति से उन्हें सरंपच बनाने पर करोड़ों का आफर दे रहे हैं। ये मामला जिला के गांव ढिंगसरा का है। जहां तीनों लोगों ने अपना-अपना वीडियो जारी कर सरपंची की बोली लगाई है। वीडियो में तीन लोग खुद को सर्व सम्मति से सरपंच बनाने पर लोगों को करोड़ों देने की बात कह रहे हैं। सोशल मीडिया वार वायरल वीडियो में 3 लोग 21 लाख रुपए, 51 लाख रुपए और 2 करोड़ रुपए तक का आफर मतदाताओं को दे रहे हैं।
ये खबर किसानों के लिए: पशु ने कब खाना खाया, कब पानी पिया…और भी बहुत कुछ, बताएगा 5G
प्रशासन जवाब देने से बच रहा
जैसे ही ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ वैसे ही प्रशासन भी हरकत में आया। लेकिन फतेहाबाद के डीसी जगदीश शर्मा से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करने पर मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे एसपी से बात करें। अब इस वीडियों की सच्चाई कितनी है ये तो समय आने पर ही पता लेगेगा। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से सारा दिन पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में भी बहस जारी रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।