-
बेहतर उच्च शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को बनाया जाता है संस्कारवान: दिलावर सिंह
- पेंटिंग में वरूणदीप, फोटोग्राफी में जश्नदीप और वीडियोग्राफी में अनमोल व अमन रहे प्रथम
सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज (Shah Satnam Ji Boys College) में दो दिवसीय टैलेंट हंट शो इंस्पायरो का सोमवार को शानदार आगाज हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्रिंसिपल डा. दिलावर सिंह ने की। कार्यक्रम के प्रथम दिन सोमवार को विद्यार्थियों ने क्विज, भाषण, पोएट्री, शायरी, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, मोनो एक्टिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व पेंटिंग में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस मौके पर संजीत सरोहा, सतप्रीत कांगड़ा व अमरदीप सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मंच का संचालन सहायक प्रोफेसर राहुल ग्रोवर व छात्र प्रिंस व हर्ष ने किया।
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शहीद प्रतिमा स्थल पर चलाया सफाई अभियान
फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित
विद्यार्थियों की समझ और ज्ञान के परीक्षण हेतु फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रकृति व पर्यावरण पर आधारित तस्वीरों और वीडियो ने देखने वालों के सामने एक फोटो, हजार शब्दों को बयां करने वाली कहावत को कृतार्थ कर दिया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर सतविंदर सिंह, पवन कुमार, अनिल रोहिल्ला, सुमित सिंगला, डॉ. अनिल बेनीवाल, गौरव वसूजा, राजेंद्र व रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह रहे पहले दिन के परिणाम
पेंटिंग प्रतियोगिता में वरुणदीप ने प्रथम, अशोक कुमार ने द्वितीय व सुरेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जश्नदीप ने प्रथम, अचरज ने दूसरा व शुभम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं वीडियोग्राफी में जनसंचार विभाग के अनमोल व अमन ने प्रथम, सुनील कुमार ने द्वितीय व दिव्यांश ने तृतीय स्थान हासिल किया। क्विज में बीए सीनियर टीम ने प्रथम, मैनेजमेंट स्ट्राइकर टीम ने द्वितीय, ज्योग्राफर टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
आज यह होगी प्रतियोगिताएं
मंगलवार को नृत्य, सिंगिंग, मिमिक्री, मोनोएक्टिंग, स्कीट, संगीत वाद्य यंत्र, ट्रेजर हंट व मिस्टर इंस्पायरो (2022-23) पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर दिया जाता है विशेष ध्यान: डा. दिलावर
शाह सतनाम जी बॉयज कालेज के प्रिंसिपल डा. दिलावर सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों व स्टाफ सदस्यों को संबोधितकरते हुए कहा कि पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए उनके संस्थान का एक मात्र उद्देश्य हर विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास कर उन्हें अच्छा नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने के लिए उनके चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाता है। क्योंकि चरित्र सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। एक चरित्रवान व्यक्ति ही राष्ट्रभक्त हो सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।