मास्को (एजेंसी)। रूस की ओर से जैपोरिजिया के रिहायशी इलाके में बीती रात मिसाइल हमला किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में कई लोंगों के मारे जाने की खबर है। हमले में 40 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जैपोरिजिया की एक बहुमंजिला इमारत पर रूस की दस मिसाइलें गिरीं है। उधर रूस ने कहा कि उनके सैनिकों ने खार्किव क्षेत्र में युद्धग्रस्त कुपियांस्क में यूक्रेन के सभी हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और उसके 220 से अधिक लड़ाकों को मार गिराया।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा,‘दुश्मन ने कुप्यांस्क दिशा से दो प्रबलित बटालियनों की सेनाओं का उपयोग करते हुए खार्किव क्षेत्र में पर्सोत्रावनेव और याहिदने के गांवों की ओर एक आक्रामक प्रयास किया। रूसी सेना ने इन यूक्रेनी सैनिकों के सभी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इस झड़प में एक सौ से अधिक यूक्रेनी सैनिक, दो टैंक, पैदल सेना से लड़ने वाले पांच वाहन और चार कारें नष्ट हो गईं। बयान में यह भी कहा गया है कि पेट्रोपावलिवका बस्ती में एक और झड़प में 110 यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराय गया। इसके अलावा क्रास्नी लाइमैन दिशा में रूसी सेना ने 30 से अधिक यूक्रेनी लड़ाकों को , पैदल सेना से लड़ने वाले तीन वाहनों और पांच पिकअप ट्रकों को नष्ट कर दिया।
रूस ने क्रीमियन ब्रिज पर रेल सेवा बहाल की
रूस ने क्रीमिया पुल पर रेल सेवा बहाल कर दी है और सभी निर्धारित ट्रेनें इसे पार कर सकेंगी। रूस के उप प्रधानमंत्री मरात खुसनुलिन ने यह जानकारी दी। खुसनलिन ने कहा, ह्लजहां तक ??रेलमार्ग का सवाल है, मैं कह सकता हूं कि यातायात पूरी तरह से बहाल हो गया है। हम यात्रियों और माल ढुलाई दोनों के लिए निर्धारित सभी ट्रेनों के जाने देंगे। हमारे पास ऐसा करने की तकनीकी क्षमताएं हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रकों को अगले 24 घंटों में केर्च जलडमरूमध्य को पार करने के लिए फेरी का उपयोग करना होगा।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अगले 24 घंटों में ट्रक फेरी से जाएंगे। इससे पहले दिन में, रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति (एनएसी) ने कहा कि क्रीमिया पुल पर एक ट्रक को विस्फोट से उड़ा दिया गया, जिससे एक मालगाड़ी के सात ईंधन टैंकों में आग लग गई और दो कार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त गईं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।