आशीर्वाद मुहिम के तहत कन्या के विवाह में दिया घरेलू जरूरत का सामान
करनाल (विजय शर्मा)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई आशीर्वाद मुहिम के तहत ब्लॉक नीलोखेड़ी की साध-संगत व जिम्मेवारों ने एक जरूरतमंद कन्या की शादी में आर्थिक सहयोग कर मानवता (humanity) का परिचय दिया। जानकारी के अनुसार नीलोखेड़ी ब्लॉक की साध-संगत को पता चला कि एक जरूरतमंद परिवार की लड़की सुमन पुत्री रामलाल की शादी तय हुई है
महाराष्ट्र की साध-संगत ने बुजुर्गों की सेवा कर मनाया परमार्थी दिवस
लेकिन परिवार की स्थिति कमजोर होने के कारण विवाह नहीं हो पा रहा है जिसके चलते सेवादार सोहन लाल इन्सां (ब्लॉक भंगीदास), सुरेश इन्सां, पवन इन्सां, सतीश इन्सां, रमेश इन्सां आदि ने आशीर्वाद मुहिम के तहत लड़की की शादी में डबल बेड, पंखा, सिलाई मशीन, कुर्सी-मेज, बर्तन और बिस्तरे इत्यादि देकर इंसानियत की सच्ची मिसाल कायम की वहीं डेरा श्रद्धालुओं द्वारा सहायता मिलने पर उक्त परिवार ने पूज्य गुरु जी व साध-संगत का आभार जताया। बता दें कि नीलोखेड़ी ब्लॉक मानवता भलाई कार्यों में हमेशा आगे रहता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।