आदमपुर उप चुनाव के मद्देनजर डीजीपी के पत्र पर राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया संज्ञान
फतेहाबाद (विनोद शर्मा)। जिला फतेहाबाद के सदस्य जिला परिषद, सदस्य पंचायत समितियाँ, सरपंचों व पंचों के पदों के लिए चुनाव आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव (3 नवंबर) के मद्देनजर अगले चरण में शेष जिलों के साथ करवाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवम उपायुक्त जगदीश शर्मा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिये चुनाव की घोषणा की गई थी। जिसमे पहले चरण में 10 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होने हैं, जिनमें फतेहाबाद जिला भी शामिल था।
अगर पत्नी करवा चौथ का व्रत रख सकती है तो पति क्यों नहीं? | Karwa Chauth
पंचायत चुनाव घोषणा होने के बाद पुलिस महानिदेशक, हरियाणा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया गया कि फतेहाबाद जिÞले की सीमा हिसार जिÞले के साथ लगती है और आदमपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव 3 नवंबर को होना है, जो हिसार जिले में पड़ता है, जिसके कारण फतेहाबाद जिले में पंचायती राज संस्थाओं के 30 अक्तूबर और 2 नवम्बर को होने वाले चुनाव में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल न होने के कारण व प्रशासनिक कारणों से फतेहाबाद जिला के पंचायत चुनावों को अगले चरण में करवाने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने डीजीपी के पत्र का संज्ञान लेते हुए फतेहाबाद जिले के पंचायती राज संस्थानों के चुनाव अगले चरण में शेष जिलों के साथ करवाने का निर्णय लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।