हमारे रक्षकों के असाधारण प्रयासों और जुनून को बहन हनीप्रीत इन्सां का सलाम

Honeypreet Insan

चंडीगढ़ (एमके शायना)। 8 अक्टूबर 1932 को वायु सेना की स्थापना की गई थी। इसलिए हर साल 8 अक्टूबर वायु सेना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भारतीय वायु सेना दिवस भारत के विमानन उद्योग और भारत की सुरक्षा के लिए अपना जीवन व्यतीत करने वाले वायुसेना कर्मियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाएगा। यह दिन राष्ट्र के लिए सशस्त्र बलों द्वारा किए गए बलिदानों को याद दिलाता है और युवाओं को इसका हिस्सा बनने के लिए भी प्रोत्साहित करता है। युद्ध के मैदान में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भारतीय वायु सेना को बहुत अभ्यास समर्पण और कड़ी मेहनत करनी पड़ी है इसका लक्ष्य दुनिया में सबसे मजबूत वायु सेना में से एक बनने का रहा है जिसमें इसे कामयाबी भी मिली है। हर बार स्थापना दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना अपनी ताकत दिखाती है। वायु सेना का मनोबल बढ़ाते हुए और उनकी देशभक्ति की भावना और उनके जज्बे को सलाम करते हुए बहन हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट किया कर लिखा, इस #IndianAirForceDay पर, हमारे आकाश और देश को उनकी वीरता, प्रतिबद्धता और साहस से सुरक्षित रखने के लिए, आकाश के गौरवशाली योद्धाओं, हमारी वायु सेना को सलाम! आपकी देशभक्ति की भावना को सलाम। 🇮🇳#AirForceDay2022

https://twitter.com/insan_honey/status/1578629246519775232

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं

Indian Air Force Day

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में कहा कि सभी वीर आईएएफ के योद्धाओं और उनके परिवारों को भारतीय वायुसेना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं। आईएएफ अपनी वीरता, उत्कृष्टता, प्रदर्शन और पेशेवर रैवेये के लिए जानी जाती है। देश को अपने मेन एंड विमन इन ब्लू पर गर्व हैञ

वायु सेना के लिए हथियार प्रणाली शाखा को मंजूरी

धनखड़ ने किया वायु सैनिकों को नमन | Indian Air Force Day

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वायु सैनिकों को नमन करते हुए उनकी और उनके परिजनों के लिए मंगल कामनाएं की हैं। धनखड़ ने शनिवार को यहां वायु सेना दिवस के अवसर पर जारी एक संदेश में कहा कि वायु सेना देश और संप्रभुता की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उपराष्ट्रपति ने कहा, ” नभ: स्पर्शम् दीप्तम्” … वायुसेना दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नभ-प्रहरियों को नमन। मेरी कामना है कि आप सदैव सफल हों। आपका शौर्यपूर्ण यश आकाश को प्रकाशित करे।” उन्होंने कहा कि युद्ध हो या शांति काल, भारतीय वायुसेना ने सदैव देश को गौरवान्वित किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।