चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारत में लोग लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान है। अब दिवाली से पहले सरकार ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। आज सीएनजी (CNG Gas) और पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है, जिससे और भी कई चीजों पर असर पड़ना शुरू हो गया है। आज इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमत में 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी की है। अब सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ने के बाद सफर, कारोबार और रसोई में भी इसका असर देखने को मिलेगा।
सीएनजी-पीएनजी इन राज्यों में हुई महंगी
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश व हरियाणा में आज से सीएनजी 3 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। दिल्ली में कल तक सीनजी के दाम 75.61 रुपये प्रति किलो में मिल रही थी, लेकिन आज से कीमत बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलो हो गई है। नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 78.17 रुपये से बढ़कर 81.17 रुपये प्रति किलो हो गई है। गुरुग्राम में सीएनजी के दाम में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद यहां सीएनजी की नई कीमत 86.94 रुपये प्रति किलो हो गई है। रेवाड़ी में 86.07 रुपये से बढ़कर 89.07 रुपये प्रति किलो हो गई है। करनाल व कैथल में 87.27 रुपये प्रति किलो हो गई है। मुजफ्फरनगर में अब 85.84 रुपये प्रति किलो हो गई है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग तीन सप्ताह से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव बने रहने के बाद इसके दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गयी है। इस बीच देश में घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को भी स्थिर रहे। कच्चे तेल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल को पार कर चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन ब्रेंट क्रूड आज 97.92 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 5.37 प्रतिशत के उछाल के साथ 93.20 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
घरेलू स्तर पर तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। देश में पिछले चार महीने से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।
देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-
महानगर पेट्रोल डीजल
- दिल्ली…………..96.72……..89.62
- मुंबई …………..106.31…….94.27
- कोलकाता ……..106.03…….92.76
- चेन्नई…………..102.63…….94.24
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।