माता परमजीत कौर का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान
संगरूर(नरेश कुमार) डेरा सच्चा सौदा की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता की नित नई-नई मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में संगरूर की डेरा श्रद्धालु बहन परमजीत कौर इन्सां के मरणोपरांत उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान (body donation) कर दिया गया। ब्लॉक संगरूर द्वारा यह 19वां शरीरदान है।
साध-संगत ने नामचर्चा में गुरदेव इन्सां व तोता सिंह इन्सां को दी श्रद्धांजलि
परमजीत कौर इन्सां पंजाब नेशनल बैंक में चुतुर्थ श्रेणी की जॉब से थी रिटायर्ड
जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु बहन परमजीत कौर इन्सां पंजाब नेशनल बैंक में चुतुर्थ श्रेणी की जॉब से रिटायर्ड थी। गत रात्रि उनका देहांत हो गया। उनके पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि माता परमजीत कौर ने जीते-जी शरीरदान करने का फॉर्म भरा हुआ था और लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़ी हुई थी। आज उनके
((body donation) पार्थिव शरीर को यूपी के श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस बरेली में भेजा गया।
शरीरदान करना बहुत ही बड़ा फैसला: धर्मपाल
पंजाब नेशनल बैंक में से रिटायर्ड धर्मपाल बातिस ने कहा कि बीबी जी ने हमारे बैंक में नौकरी बहुत ही मेहनत और लग्न के साथ की और डेरा सच्चा सौदा, सरसा के साथ जुड़े रहे। आज शरीरदान करना बहुत ही बड़ा फैसला है। शरीरदान करने से बहन परमजीत कौर इन्सां हमेशा के लिए अमर हो गए। हम अपने पूरे स्टाफ द्वारा श्रद्धांजलि भेंट करते हैं। परमजीत कौर इन्सां की पार्थिव शरीर वाली गाड़ी को सजाया गया और संगरूर के बाजारों में से घुमाया गया।
अंतिम यात्रा के दौरान ये रहे मौजूद
इस मौके पर बहन परमजीत कौर अमर रहे के नारे गूंजते रहे। इस मौके पर परमजीत कौर इन्सां के पारिवारिक सदस्यों के अलावा, जिला 25 मैंबर, जिला सुजान बहनें, ब्लॉक 15 मैंबर, सुजान बहनें, सहयोगी बहनें, एरिया भंगीदास भाई और बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार, सेवादार, अलग-अलग समितियों के जिम्मेवार और सेवादारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।