सच कहूँ/रजनीश रवि
फाजिल्का। सिविल सर्जन डॉक्टर सतीश गोयल द्वारा शुक्रवार को समूह सीनियर मेडिकल अफसर और प्रोग्राम अफसर की महीनेवार मीटिंग कर सेहत विभाग की तरफ से चल रहे प्रोग्राम के बारे में चर्चा की गई और सेहत सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इस दौरान सिविल सर्जन ने कहा की सेहत सुविधाओं को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार गंभीर है और लोगों तक सेहत सुविधाएं जमीनी स्तर पर लोग करने के लिए सारे सीनियर मेडिकल अफसर प्रयास करे। समय से ओपीड़ी सेवा शुरु की जाए और सारे स्टाफ की समय से हाजिरी यकीनी बनाई जाए ताकि लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। सभी एसएमओ को कहा कि वे अपने एरिए के स्टाफ के समय पर हाजिÞरी यकीनी बनाए। साथ ही संस्था में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा की ड्रग स्टोर बठिंडा पर दवाइयों की कोई कमी नहीं है और फाजिल्का के सारे हस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ वेलनेस सेंटरो पर पर जरुरी दवाइया हर समय उपलब्ध होनी यकीनी बनाई जाए। इसके लिए समय से पहले दवाइया की डिमांड भेजी जाए ताकि लोगों को सेंटरों पर दवाइया मिल सके।
36वें राष्ट्रीय खेलों में जीते पदक, हुआ जोरदार स्वागत
सिविल सर्जन ने कहा, समय से ओपीडी सेवा शुरु की जाए
मीटिंग में वेक्टर बोर्न, तंबाकू, जच्चा बच्चा सेवाएं, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, डेथ बर्थ सर्विस, टीबी प्रोग्राम, कोटपा, डिसबिलिटी की सहूलतें, डायलसिस सेवाएँ, बॉयो मेडिकल वेस्ट, डिलीवरी सहित अन्य सेहत सहूलतें प्रदान करने के लिए जरुरी हिदायतें जारी की गई। इस दौरान सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर बबिता, जिला परिवार भलाई अफसर डॉक्टर कविता सिंह, जिला टीकाकरण अफसर डॉक्टर रिकू चावला, के अलावा डबवाला कलां से डॉक्टर पंकज चौहान, खुईखेड़ा से डॉक्टर डॉक्टर विकास गांधी, फाजिल्का से रोहित गोयल, सीतो गुनो से डॉ. रवि बांसल, अबोहर से डॉ. सुरेश कंबोज, जंडवाला भीमेशाह से डॉ. सरबरिंदर सिंह, डीटीओ डॉ. नीलू चुघ, डॉ. डॉक्टर सुनीता के इलावा डीपीएम राजेश कुमार, बीईई सुशील कुमार मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।