जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर संभाग के प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार भाटी को संयुक्त निदेशक एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी के लिए एक मामले में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की जोधपुर एसयू इकाई में शिकायत दी कि निकट स्थान पर पदस्थान की एवज में संयुक्त निदेशक प्रेम चंद सांखला एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विक्रम गहलोत द्वारा अपने दलाल अनिल कुमार भाटी के माध्यम से 50 हजार की रिश्वत मांग रहे है।
क्या है मामला
सोनी ने बताया कि ब्यूरो टीम ने सत्यापन के बाद परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अनिल कुमार भाटी को रंगे हाथों पकड़ लिया जबकि प्रकरण में श्री सांखला एवं गहलोत की भूमिका की जांच की जा रही है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी एवं पूछताछ जारी है।गदान दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें – नशा तस्कर आसमा खातून की प्रॉपर्टी पर चला पीला पंजा
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।