धमतान साहिब। (सच कहूँ न्यूज़) डेरा सच्चा सौदा के करोड़ों अनुयायी विश्वभर में जरूरतमंदों को निरंतर रक्तदान कर अपनी अनूठी पहचान बनाए हुए हैं। मौका किसी खुशी का हो या कोई यादगार दिन, ‘ट्रु ब्लड पम्प’ के नाम से पहचाने जाने वाले ये सेवादार तत्काल रूप से जरूरतमंद मरीजों, कैंसर व थैलेसीमिया पीड़ितों एवम् समाज में रहने वाले हर धर्म, जाति वर्ग के लोगों को समय-समय पर खूनदान कर उनकी जान बचाने में अपनी आहुति देते नजर आते हैं। मानवता की सेवा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन से इन समाजसेवियों के अतुल्यनीय योगदान के चलते अब तक डेरा सच्चा सौदा के नाम तीन विश्व रिकॉर्ड कीर्तिमान के रूप में स्थापित हैं। इसी प्रकरण में हरियाणा के गाँव खरड़वाल, ब्लॉक धमतान साहिब के रहने वाले सतीश इन्सां ने 54वीं बार खूनदान कर इंसानियत की मिसाल को कायम रखा। इस संदर्भ में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार सतीश इन्सां ने बताया कि वह पूज्य गुरुजी द्वारा दर्शाए इंसानियत के मार्ग पर बुलंद हौसलों से चलते हुए रक्तदान के क्षेत्र में इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं व पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं की बदौलत जीवन भर मानवता की सेवा में योगदान देते रहेंगे।
यह भी पढ़ें:– अगले सप्ताह से गौवंश के गले में डाली जाएगी रेडियम बैल्ट
जैसा कि हर वर्ष 5 अक्टूबर को डेरा सच्चा सौदा अनुयायी पूज्य गुरुजी के अति वंदनीय बापू मग्घर सिंह जी की पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर ह्यपरमार्थी दिवसह्ण के रूप में मनाते हैं, इस बार भी शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल, सिरसा में दर्जनों सेवादारों ने रक्तदान कर बापूजी के उपकारों का तहदिल धन्यवाद किया। आपको बता दें कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार सिर्फ खूनदान ही नहीं बल्कि विभिन्न तरह की प्राकृतिक आपदाओं में भी समाज की तन, मन व धन से मदद करते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।