चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस विभाग में करीब 2500 पद भरने की प्रक्रिया शुरू करने का एलान किया है। उन्होंने आज यहां कहा कि नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने की चल रही प्रक्रिया के तहत आम आदमी सरकार पंजाब पुलिस में 2500 के करीब और पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी जिससे अमन-कानून की स्थिति को प्रभावी ढंग से कायम रखने के साथ-साथ भावी चुनौतियों से निपटने के लिए मानवीय शक्ति में विस्तार किया जा सके। उन्होंने बताया कि इन पदों में इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेशन काडर में कांस्टेबलों के 1156, इन्वेस्टिगेशन काडर में हेड कांस्टेबल के 787 और इन्वेस्टिगेशन, इंटेलिजेंस, जिला और आर्म्ड पुलिस काडर में सब इंस्पेक्टरों के 560 पद शामिल हैं। मान ने बताया कि कांस्टेबलों की परीक्षा 14 अक्तूबर को होगी, जबकि हेड कांस्टेबलों की परीक्षा 15 अक्टूबर को होगी और सब-इंस्पेक्टरों के पदों के लिए 16 अक्टूबर को होगी। मान ने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ समय पहले ही पुलिस फोर्स में 4374 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। भर्ती भी अमल जारी है और जल्दी ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। भर्ती की समूची प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से की जा रही है। उनकी सरकार नौजवानों को सरकारी और निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार मुहैया करवाने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 17000 से अधिक नौकरियों के नियुक्ति पत्र नौजवानों को सौंपे जा चुके हैं और भविष्य में और भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। पूरी भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी।
युवाओं को रोजगार देना हमारा पहला लक्ष्य है।
हाल ही में हमने ने 4374 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए थे। अब हम पुलिस विभाग में नई भर्तियां करने जा रहे हैं जिसका विवरण मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ। सभी भर्तियां योग्यता के आधार पर, बिना रिश्वत या सिफारिश के की जाएगी । https://t.co/15dTF2c00G pic.twitter.com/2VDaeoSRtq
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 6, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।