बैंकॉक (एजेंसी)। थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फू प्रांत में गुरुवार (Thailand) को एक चाइल्ड केयर सेंटर में गोलीबारी में बच्चों समेत कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी। थाई अखबार माटिचोन ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित पूर्व पुलिस अधिकारी रहे हमलावर ने गोलीबारी के बाद खुद को गोली मार ली। टेलीविजन की फुटेज में एंबुलेंस और पीड़ितों के परिवार को चाइल्ड केयर सेंटर के बाहर एकत्र होते दिखायी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा में बने 4 कफ सिरप को डब्लूएचओ ने क्यों बताया जानलेवा? इन सिरप से 66 बच्चों की मौत?
विदेश न्यूज अपडेट:
जेलेंस्की ने स्टोलटेनबर्ग से यूक्रेन के यूरो-अटलांटिक एकीकरण पर चर्चा की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग साथ फोन पर उनके देश के यूरो-अटलांटिक एकीकरण को लेकर चर्चा की। जेलेंस्की ने बुधवार को बताया कि वह नाटो के साथ एकीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्टोलटेनबर्ग के साथ समन्वय कर रहे है। एक अलग ट्वीट में स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो यूक्रेन के लिए अपना समर्थन बनाए रखेगा और इसे आगे बढ़ाएगा। उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर को जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन एक त्वरित प्रक्रिया के तहत नाटो में सदस्यता के लिए आवेदन करेगा।
कनाडा में मंकीपॉक्स के 1406 मामलों की पुष्टि
कनाडा ने अस्पतालों में भर्ती मंकीपॉक्स के 38 मरीजों सहित कुल 1,406 मामलों की पुष्टि की है। कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा बुधवार को पुष्टि किये मामलों में ओंटारियो के 674, क्यूबेस के 521, ब्रिटिश कोलंबिया के 162, अल्बर्टा के 41, सस्केचेवान के तीन, युकोन के दो और नोवा स्कोटिया, मैनिटोबा और न्यू ब्रंसविक का एक-एक मामला है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय सलाहकार समिति (एनएसीआई) ने उच्चतम जोखिम वाले लोगों को टीके की दो खुराक दिये जाने की सिफारिश की है। उल्लेखनीय है कि कनाडा में दूसरी खुराक दिया जाना इसी सप्ताह शुरू हो रहा है। दूसरी खुराक केवल उन लोगों के लिए जिनमें लक्षण नहीं हैं और यह पहली खुराक के 28 दिन बाद दी जा सकती हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।