कुरुक्षेत्र(सच कहूँ ब्यूरो)। गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा (Haryana) की ओर से नियुक्त सेफद मिशन (सीडीएम) एवं ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़िय़ों ने 65 पदक से अधिक जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब तक हुए खेलों में हरियाणा ने 19 गोल्ड 22 सिल्वर और 24 कांस्य पदक प्रदेश की झोली में डाले है, 1985 से लेकर अब तक के नेशनल गेम्स का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के वेटलिफ्टिंग खिलाड़िय़ों ने ओवरआॅल दूसरा स्थान हासिल किया है। लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं खेल मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में बनी खेल नीति को जाता है। जिसने खिलाड़िय़ों को वह तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई। जिसके कारण ही हरियाणा टोक्यो ओलंपिक, खेलों इंडिया, कॉमन वेल्थ गेम्स के बाद लगातार नेशनल गेम्स में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड कायम कर रहा है। गुजरात गेम्स में पहुंचे दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी और उनके प्रशिक्षक हरियाणा के प्रदर्शन को देखकर हैरान हैं कि आखिर हरियाणा की मिट्टी में ऐसा क्या है, जो यहां के खिलाड़ी एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं।
शांत नदी में अचानक आया सैलाब, मूर्ति विसर्जन के लिए उतरे लोगों पर टूटा मौत का कहर
‘100 पदकों का आंकड़ा छू सकते हैं प्रदेश के खिलाड़ी’
लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स में हरियाणा ने 5 गोल्ड 3 सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल हासिल किए। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग में 2 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल प्रदेश को मिले। इसी तरह फेंसिंग में दो गोल्ड, एक सिल्वर व एक ब्रोंज, कबड्डी में 2 सिल्वर, नेट बॉल में दो ब्रॉन्ज, रोविंग में एक गोल्ड मेडल, रगबी में एक कांस्य पदक, शूटिंग में दो गोल्ड, 3 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल, टेबल टेनिस में एक सिल्वर और टेनिस में एक गोल्ड मेडल हरियाणा के खिलाड़िय़ों ने हासिल किया। इसके अलावा रेसलिंग में प्रदेश के पहलवानों ने 4 गोल्ड, 7 सिल्वर और 12 ब्रोंज मेडल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। जबकि वेटलिफ्टिंग में दो गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल हरियाणा को मिला है। अभी 12 अक्टूबर तक मुकाबले जारी। अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा के खिलाड़िय़ों की बदौलत 100 पदकों का आंकड़ा प्रदेश के खिलाड़ी छू सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।