चंडीगढ़ (एमके शायना) । बीते कल दशहरे का त्यौहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर जगह पर रावण दहन हुआ। लोगों में रावण दहन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जलते हुए रावण को देखने के लिए पहुंचे और कहीं-कहीं तो लोग रावण के हमले का शिकार भी हुए। दरअसल वाक्य उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है यहां रावण दहन के दौरान मौके पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी, जब रावण के पुतले को आग लगाई गई और इसके बाद फिर जो हुआ उसे देखकर सब डर गए।
शांत नदी में अचानक आया सैलाब, मूर्ति विसर्जन के लिए उतरे लोगों पर टूटा मौत का कहर
मच गई भगदड़
रावण का जैसे ही दहन हुआ उसके कुछ समय बाद ही पुतले से रॉकेट की आतिशबाजी निकलने लग गए जो इधर-उधर चलते दिखाई दिए। जलते हुए रावण के पुतले से निकल रहे अग्निबाण लोगों पर गिर रहे थे। यह देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया साथ ही पुलिस वाले भी इधर-उधर भागते दिखे।
वीडियो हो रही वायरल लोग दे रहे मजेदार रिएक्शन
वीडियो देखकर हर कोई इस वीडियो को हर कोई वायरल कर रहा है लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कोई कह रहा है ‘रावण में बैक फायर किया’ । कोई कह रहा है ‘नाराज हो गए सर’। किसी ने कहा ‘गुस्सा आ गया यूपी पुलिस पर’।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।