सच कहूँ/कर्म थिंद
सुनाम ऊधम सिंह वाला। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्य समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनते जा रहे हैं। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक सुनाम के सेवादारों ने एक आर्थिक तौर पर जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी करवाई और शादी में बेटी को दिया जाने वाला जरूरत का सारा सामान भी सुनाम शहर की साध-संगत द्वारा दिया गया। इस शादी का कार्यक्रम स्थानीय नामचर्चा घर में रखा गया था, जहां लड़का पक्ष के लोग बारात लेकर पहुंचे और ब्लॉक की समूह साध-संगत द्वारा ही उनकी मेहमान नवाजी की गई और डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार नामचर्चा घर में ही लड़की और लड़के द्वारा आपस में दिलजोड़ माला पहनाकर शादी करवाई गई और यहीं से ही लड़की को विदा किया गया।
डेरा श्रद्धालु पूज्य गुरु जी की आशीर्वाद मुहिम के तहत अब तक करवा चुके हैं 14 शादियां
जानकारी देते शहरी भंगीदास गुलजार सिंह इन्सां, 15 मैंबर गगनदीप इन्सां, 15 मैंबर लाभ सिंह इन्सां ने बताया कि सुनाम की रहने वाली एक बहन परमेश्वरी देवी, जो कि विधवा है, जिसकी 5 लड़कियां हैं, जिनमें से 2 लड़कियों की शादी पहले ही की जा चुकी है। अब तीसरी लड़की की शादी साध-संगत के सहयोग से की गई। उन्होंने बताया कि इस शादी में होने वाला सारा खर्च शहर की साध-संगत द्वारा किया गया। लड़की को जरूरत का सारा सामान, जिसमें डबल बैड, पंखा, सिलाई मशीन, कुर्सियां-मेज, पेटी, 11 सूट सहित अन्य सामान दिया गया। जिम्मेवारों ने बताया कि पहले परमेश्वरी देवी को साध-संगत द्वारा घर भी बनाकर दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पाक पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता के भलाई 142 कार्य दिन-रात लगातार बढ़चढ़ कर रही है। उन्हीं कार्यों के तहत साध-संगत द्वारा यह कार्य किया गया है। जिम्मेवारों ने कहा कि पूज्य गुरू जी की दया-मेहर, रहमत से सुनाम ब्लॉक द्वारा यह 15वीं और सुनाम शहर की साध-संगत द्वारा इस 5वीं बेटी की शादी करवाई गई है। इस मौके 15 मैंबर भगवान इन्सां, 15 मैंबर ओम प्रकाश इन्सां, 15 मैंबर गुरजीत मीता इन्सां, रमेश चन्द इन्सां, लीला सिंह इन्सां, मा. मेजर सिंह, सुजान बहन शांति इन्सां, बाला इन्सां, अमरजीत कौर इन्सां, राज कौर इन्सां सहित अन्य उपस्थित थे।
हर मुश्किल समय में डेरा श्रद्धालु बन रहे सहारा, इनके लिए धन्यवाद शब्द भी बहुत छोटे : परमेश्वरी देवी
लड़की की माँ परमेश्वरी देवी ने कहा कि उसके पति की करीब 15 साल पहले मौत हो गई थी और उसकी 5 बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है और 2 बेटियां अविवाहित हैं। उन्होंने बताया कि अब एक बेटी की शादी डेरा श्रद्धालुओं के सहयोग से की है। शादी में बेटी को दिया जाने वाला सारा सामान भी साध-संगत द्वारा ही दिया है। परमेश्वरी देवी ने कहा कि पहले डेरा श्रद्धालुओं ने उसको घर भी बनाकर दिया। बहन ने कहा कि वह पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद करती हूँ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।