प्रियंका प्रथम व गंगा सिहाग रही द्वितीय

जिला स्तरीय गांधी दर्शन विषयक भाषण प्रतियोगिता

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय एवं स्कूल शिक्षा विभाग हनुमानगढ़ के तत्वावधान में जिला स्तरीय गांधी दर्शन विषयक भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार जांगिड़ ने 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक गांधी जयंती एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हो रही प्रतियोगिताओं की सार्थकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं से आए हुए विभिन्न सहायक आचार्यांे एवं व्याख्याताओं ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया एवं गांधी दर्शन पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम प्रभारी अनमोल कुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता गांधीजी के विचारों को नई पीढ़ी से अवगत करवाने एवं छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें:– न मिला फूड लाइसेंस, न थी सफाई व्यवस्था

प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम स्थान पर एमडी महाविद्यालय पल्लू की छात्रा प्रियंका, द्वितीय स्थान पर एमडी महाविद्यालय पल्लू के गंगा सिहाग तथा तृतीय स्थान पर राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय की छात्रा तब्बसुम रही। निर्णायक मण्डल की भूमिका जंक्शन के सरस्वती महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. कंचन शर्मा एवं गांव धोलीपाल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता कृष्ण कुमार ने निभाई। इस मौके पर सहायक आचार्य मेहरचन्द, सुदेशना, व्याख्याता विनोद कुमार, संजू कुमारी, रामकुमार वर्मा, अवतार सिंह, सुन्दरलाल, अमरनाथ, अभिषेक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी इकाई द्वितीय विनोद खुड़ीवाल ने किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।