जयुपर (सच कहूँ न्यूज)। देश में खरीफ फसलों की कटाई का काम जोरों पर है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इन फसलों की कटाई के बाद रबी फसलों की बुवाई का काम शुरू किया जाएगा। सरसों भी रबी सीजन की प्रमुख नकदी फसल है, जिसकी खेती राजस्थान और हरियाणा के कर्इं क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर की जाती है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ज्यादातर किसान अपने खेतों में सरसों की बुवाई काकाम करेंगे, इसलिए राज्य सरकार ने अब किसानों को सरसों के बीजों को मुफ्त में बांटने का फैसला किया है।
#किसान #सरसों की विभिन्न उन्नत किस्म के #बीज नि:शुल्क प्राप्त करें। प्रदेश में सरसों की नौ उन्नत किस्म के 7 लाख 34 हजार मिनी किट्स वितरित किए जाएंगे। #एनएफएसएम #NFSM@RajGovOfficial @DIPRRajasthan @KatariaLalchand @kana_ias pic.twitter.com/KaqWtbvalN
— Department of Agriculture, Rajasthan (@AgrDir) September 29, 2022
इससे किसानों का बीज का पैसा बचेगा और साथ ही तिलहनी फसलों का उत्पादन बढ़ाने में भी खास मदद मिलेगी। गौरतलब हैं कि राजस्थान में लाखों किसानों को सरसों की टॉप 9 किस्मों के बीज बांटने की योजना है। राजस्थान सरकार ने सरसों के नि:शुल्क बीज बांटने का फैसला लिया है। इस योजना से राज्य के 30 जिलों के किसानों को जोड़ा जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।