राहगीरों ने की सेवादारों द्वारा किए गए इस मानवता के कार्य की भरपूर प्रशंसा
बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक बठिंडा दे एरिया गुरू गोबिन्द सिंह नगर के सेवादारों ने नहर में गिरे एक बेसहारा पशु को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। इस संबंधी जानकारी देते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार मोहन इन्सां ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे उनके साथ कार्यालय में काम करती रवीना गुप्ता का फोन आया कि जनता नगर गली नं.3 के नजदीक नहर में एक गाय गिरी हुई है। उसने बिना सम गवाए अपने एरिया के भंगीदास विक्की इन्सां से संपर्क करते हुए सेवादारों को मैसेज दिया और कुछ ही मिनटों में सेवादार रस्से वगैरह लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। कुछ ही मिनटों में आधा दर्जन के करीब सेवादारों और क्षेत्रवासियों ने गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस मौके क्षेत्रवासी गुरजीत सिंह ने कहा कि यह गाय बीती रात नहर में गिर गई थी, जिसे आज डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों और मौहल्लावासियों ने मिलकर बाहर निकाल लिया है। उन्होंने कहा कि आए दिन कोई न कोई पशु नहर में गिर जाता है।
यह भी पढ़ें:– गैंगस्टर फरार मामला : मानसा सीआईए इंचार्ज का मिला पांच दिन का पुलिस रिमांड
नहर के साथ किसी भी तरह की कोई रेलिंग का प्रबंध नहीं किया गया और न ही नहर में कहीं सीढ़ियां हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस नहर के साथ रैलिंग का प्रबंध किया जाए ताकि किसी भी असुखद घटना को रोका जा सके। क्षेत्रवासी हरभजन सिंह ने कहा कि यह नहर बहुत खतरनाक साबित हो रही है। इसमें कई बार यहां से गुजरने वाले राहगीर भी गिर जाते हैं और पशु तो करीब रोजाना ही कोई न कोई गिर ही जाता है। आज डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत और मौहल्लावासियों ने नहर में गिरी गाय को बाहर निकाला है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि नहर पर चारदीवारी की जाए या किसी तार वगैरह का पक्का इंतजाम किया जाए। इस मौके सेवादार कोमल इन्सां, छोटे लाल इन्सां, जसविन्दर काला इन्सां, चरन सिंह इन्सां, मुनीश इन्सां ने सहयोग दिया। इस मौके उपस्थितजनों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।