टायर जलाने में गाइडलाइन की अवहेलना पर मालिक को थमाया नोटिस
जींद (सच कहूँ/जसविंद्र)। हरियाणा के जींद के नरवाना खंड के गांव जाजनवाला स्थित टायर फैक्ट्री में सोमवार को सीएम फ्लाइंग और पॉल्यूशन विभाग ने छापा मारा। फैक्ट्री में टायरों से तेल निकालने का कार्य किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में पॉल्यूशन से संबंधित अनियमितता पाई गई। जिस पर पॉल्यूशन विभाग के अधिकारियों ने इसके मालिक को नोटिस जारी किया है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते और पॉल्यूशन विभाग की संयुक्त टीम गांव जाजनवाला के निकट गणपति टायर इंडस्ट्रीज पर पहुंची। यहां पुराने टायरों को जला कर उनसे तेल निकाला जाता है। फैक्ट्री के संचालन में अनियमितता बरती जा रही है। जिसके आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के एसआई विजेंद्र, पॉल्यूशन विभाग के विपिन कुमार मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:– चरखी दादरी में युवक की गोली मारकर हत्या
टीम ने जब फैक्ट्री में दस्तक दी और संचालन से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वे सही पाए गए। फैक्ट्री संचालन को लेकर जो गाइड लाइन जारी की गई थी, उसकी अवहेलना पाई गई। जिस पर पॉल्यूशन विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्री मालिक मनजीत को नोटिस जारी किया है। डीएसपी रविंदर ने बताया कि पॉल्यूशन विभाग की टीम के साथ फैक्ट्री पर दस्तक दी गई थी। इस दौरान पॉल्यूशन से संबंधित कमियां मिली है। जिस पर पॉल्यूशन विभाग ने नोटिस दिया है। अब पॉल्यूशन विभाग आगामी कार्रवाई करेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।