जमीन पैमाइश के लिए मांग रहा थे पैसे
सच कहूँ/रघबीर सिंह
लुधियाना। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी को 5000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है। पटवारी की पहचान जगराओं के हल्का हठूर में तैनात पटवारी जसप्रीत सिंह के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस ब्यूरो ने गांव हठूर निवासी रेशम सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। अपनी शिकायत में उसने बताया कि पार्टीशन के चलते जमीन की पैमाइश करने के लिए आरोपित पटवारी प्रति एकड़ 3000 रुपए की मांग कर रहा था। उसकी कुल 25 एकड़ जमीन है, जिसके बदले में उसने 75000 रुपए की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल के दौरान आरोप सही पाए जाने पर विजिलेंस ब्यूरो ने ट्रैप लगाकर पटवारी को पहली किश्त के रुप में 5000 रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के दौरान दोसरकारी अधिकारियों को गवाह के तौर पर साथ रखा गया। आरोपित को मंगलवार अदालत में पेश किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।