सफलता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए निर्धारित करें लक्ष्य: इंस्पेक्टर मंजू सिंह
सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर मंजू सिंह और प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की। इसके पश्चात अभिलाष, तमन्ना, महक व सिरत ने समूह स्वागत गीत वी वेलकम यू की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में हतलीन, तमन्ना, सहजदीप और सजैनिका ने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य करके सभी का मनमोह लिया। बाद में स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की याद दिलाती करीब 40 छात्राओं द्वारा मनमोहक कोरियोग्राफी की प्रस्तुति दी गई। जिसको देखकर सभी की आंखें नम् हो गई। खुशी, मन्नत, औजस्वी, अश्मी ने वंदेमातरम गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ें:– एथलेटिक्स व तैराकी में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का बजा डंका
अंत में विद्यालय की स्केटिंग खिलाड़ियों गजलप्रिया, रविन्द्र, जन्नत, अशमित, सुखनूर,प्रितांशी, खुशबू, वंशिका ने देशभक्ति सॉन्ग पर स्केटिंग डांस प्रस्तुत कर सभी को अचंभित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा स्कूल की उप प्रधानाचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां, हेड कांस्टेबल कौशल्या, कविता सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्राएं मौजूद रही।
महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने की दी प्रेरणा
मुख्यातिथि इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने छात्राओं को गांधी जयंती की बधाई देते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं की कला के बारे में जितना सुना था, यहां आकर उससे बढ़कर पाया है। इंस्पेक्टर मंजू ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने व अपने चरित्र को मजबूत बनाने को कहा। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर आप जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहते है तो अपना लक्ष्य निर्धारित कीजिए और फिर लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। एक दिन सफलता जरूर मिलेंगी।
स्कूल की छात्राएं शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अव्वल: डॉ. पुनिया
स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां ने कहा कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में हमेशा अव्वल रहती है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को महात्मा गांधी जी के जीवन मूल्य को अपने जीवन में अपनाने के बारे में प्रेरित किया और अंत में मुख्य अतिथि को टोकन आॅफ लव देकर सम्मानित किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।