एमएसजी आईटी विंग के सेवादारों ने मनाया ‘इंटरनेशनल डे ऑफ ओल्डर पर्सन’

chandighad
  •  बुजुर्गों को वितरित किए दूध व फल फ्रूट।
  •  जरूरतमंद बच्चों को भी वितरित किया खाने पीने का सामान।

चंडीगढ़ (एमके शायना)। डेरा सच्चा सौदा की साध संगत 142 मानवता भलाई (International Day of Older Person) के कार्य लगातार करती आ रही है। ब्लॉक चंडीगढ़ की एमएसजी आईटी विंग की टीम द्वारा आज ‘इंटरनेशनल डे आॅफ ओल्ड पर्सन’ दिवस पर जरूरतमंद बुजुर्गों को दूध के पैकेट और फ्रूट बांटे गए। इस मौके बुजुर्ग समिति की माता शमशेर इन्सां ने बताया कि बुजुर्ग अवस्था एक ऐसी अवस्था होती है जब बुजुर्गों को अपनेपन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

chandighad

उन्होंने बताया कि हमें बुजुर्गों का खास ख्याल रखना चाहिए। इस उपरांत एमएसजी आईटी विंग की सदस्य बबीता इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने वृद्ध आश्रम में पड़े बुजुर्गों की सार लेते हुए ‘अनाथ मात्र पित्र’ मुहिम चलाकर उन पर बहुत बड़ा परोपकार किया है। इस मुहिम के अंतर्गत करोड़ों डेरा प्रेमी जरूरतमंद अनाथ बुजुर्गों की सार संभाल करते हैं व उन्हें खाने-पीने का खाना भी वितरित करते हैं। उन्होंने बताया इसी उपलक्ष में आज हमारी टीम की तरफ से जरूरतमंद बुजुर्गों को फल और दूध के पैकेट वितरित किए गए हैं। इस उपरांत बहुत से जरूरतमंद बच्चों को भी खाने पीने का सामान वितरित किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।