Breaking News: गुरुग्राम के ग्लोबल फॉयर मॉल में लगी आग से पहली मंजिल जलकर खाक

Gurugram
  • आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया है पता

संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। शनिवार की सुबह यहां गोल्फ कोर्स रोड पर एक मॉल की पहली मंजिल पर आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे फ्लोर पर फैल गई। इस आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग ने कई गाडिय़ों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। मॉल की ऊंचाई को देखते हुए मौके पर हाइड्रोलिक फायर बिग्रेड भी मंगाई गई। आगजनी के बीच वहां से 3 लोगों को रेस्क्यू भी किया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमलावरों ने दूधिया को मारी गोलियां व चाकू से किए कई वार

Gurugram

मॉल से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित रैपिड मेट्रो स्टेशन 42 एवं 43 के बीच में गलोबल फॉयर मॉल बना हुआ है। यह काफी बड़े क्षेत्रफल में बना है। शनिवार की सुबह मॉल की खिड़की से धुआं निकलता दिखाई दिया। देखते ही देखते धुएं के बीच आग की लपटें भी निकलीं। सूचना पाकर तुरंत मौके पर दमकल विभाग की गाडिय़ों के साथ आग बुझाने कर्मचारी पहुंचे। हाईड्रोलिक फायर बिग्रेड से पहले खिड़की से पानी और फॉगिंग की गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया। कड़ी मेहनत के बाद वहां पर फंसे पांच लोगों को बाहर निकालकर उन्हेंं एम्बुलेंस में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Gurugram

दमकल विभाग की कई गाडिय़ों से पानी डालकर आग पर काबू पाया

आग बुझाने के बाद जब मॉल का निरीक्षण किया गया तो वहां पहली मंजिल पर सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। कल तक चमकने वाले इस मॉल की पहली मंजिल पर कालापन और धुआं छा गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गुरुग्राम का यह काफी बड़ा मॉल है। सामान्य तौर पर यहां काफी भीड़ भी रहती है। यह गनीमत है कि आग की घटना सुबह के समय हुई। अगर दिन में या फिर शाम के समय इस तरह की घटना होती तो स्थिति बहुत भयावह हो सकती थी। गुरुग्राम के अलावा दिल्ली, नोएडा तक के लोग यहां पर घूमने और शॉपिंग के लिए आते हैं। इसी मॉल में कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों के भी शोरूम हैं। गनीमत रही कि उन शोरूम तक आग नहीं पहुंची। ऐसा होता तो यहां अरबों रुपये का नुकसान हो सकता था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।