नरेंद्र ने नेट बैंकिंग से उड़ाए 4 लाख 51 हजार रुपए
- पुलिस ने आरोपी को किया काबू, चंडीगढ़ में बीटेक कर रहा आरोपी
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। आपका किसी भी बैंक में कोई खाता है और आप नेट बैंकिंग यूज करते हैं तो सावधान हो जाए। ये खबर आपको बाहर करने के साथ कभी भी लूटने से बचा सकती है। भिवानी में साइबर क्राइम का अनोखा मामला सामने आया है। यहां बीटेक कर रहे एक छात्र ने अपने ही चाचा के साथ फ्रॉड कर लाखों रुपये की चपत लगा दी। साइबर पुलिस ने आरोपी को 28 हजार रुपए सहित काबू किया है। साइबर क्राइम पुलिस के हत्थे चढ़ा भिवानी का युवक नरेंद्र शर्मा चंडीगढ़ में रहकर बीटेक करता है, पर नरेंद्र चंडीगढ़ रहकर पढ़ाई कम और महंगे शौक ज्यादा पाल रहा है, जिसके चलते वो कर्जवान तक हो गया।
अपने महंगे शौक जारी रखने और कर्ज अदा करने के लिए नरेंद्र ने अपने चाचा अशोक शर्मा को ही लाखों रुपए की चपत लगा दी, जिसे साइबर पुलिस ने अब 28 हजार 315 रुपए सहित काबू किया है। भिवानी साइबर क्राइम थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि नरेंद्र शर्मा ने अपने चाचा अशोक शर्मा से धोखाधड़ी कर उसके खाते से 4 लाख 51 हजार रुपए अपने खाते में डाल लिए। अशोक शर्मा ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस में दी। जब पुलिस ने जांच की वो पैसा नरेंद्र नाम युवक के खाते में गया था। जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता नरेन्द्र का चाचा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।