शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के अलोक वर्मा की पेंटिंग रही प्रथम
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की कोमल रही तृतीय
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बरनाला रोड स्थित बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा कराई गई राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में भी शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत कला का लोहा मनवाया है। जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि 10 से 16 वर्ष के व्हाईट ग्रुप में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के अलोक वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि नेचिकेतन पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद के मंयक ने द्वितीय व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की कोमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल के रूद्रा शर्मा व जीनियस स्कूल रानियां की कीर्ति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है। 5 से 9 वर्ष के ग्रीन ग्रुप में आयोजित हुई राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल सरसा से किलापार्थी जीतू ने प्रथम स्थान, गुरूनानक पब्लिक स्कूल के रियांश ने द्वितीय स्थान व दिल्ली पब्लिक स्कूल सरसा से गांती सेशसाई सरेष्टा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि शाह सतनाम जी ब्यायज स्कूल के नव्या व श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल के माहीमीत ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया है।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा में बनेगा वर्ल्ड का सबसे बड़ा सफारी पार्क
अलोक वर्मा ने बनाई थी चारमिनार की पेंटिंग
राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए परिषद द्वारा दिए गए इंडियन आर्किटेक्चर बिल्डिंग विषय पर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के आठवीं कक्षा के अलोक वर्मा ने चारमिनार की सुंदर पेंटिंग बनाई। जिसे जिला स्तर पर प्रथम स्थान मिला है। इसके अलावा इसी स्कूल के तीसरी कक्षा के नव्या ने माय ड्रीम होम की पेंटिंग बनाई। जिसे सात्वना पुरस्कार मिला है।
‘‘जो बच्चे अव्वल रहे हैं। उनकी पेंटिंग राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ को भेजी जाएगी। राज्य स्तर पर अव्वल रहने वाले बच्चों की पेंटिंग भारतीय बालकल्याण परिषद नई दिल्ली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित की जाएगी। -पूनम नागपाल, जिला बाल कल्याण अधिकारी।
पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं को दिया जीत का श्रेय
शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रिंसीपल आरके धवन इन्सां, प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. शीला पूनिया ने राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल की कामना की। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं का ही कमाल है कि उनके संस्थानों के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी कलाओं में भी संस्थानों का डंका बजा रहे है। वहीं विजेता छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा कोच पूज्य गुरु जी व विद्यालय के मेहतनी स्टाफ सदस्यों को दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।