सरकार ने नागरिक उड्ड़यन विभाग में दो साल के लिए प्रशिक्षण के लिए चुना
पानीपत। (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया) आज किस समय में जो लोग बेटियों को बोझ समझते हैं उनके लिए जिले के गांव गांजबड की बेटी एक मिसाल कायम की है बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती। सपनों के दम के आगे आसमान भी छोटा होता है और जब सपनों को पूरा करने की बारी आती है तो जी जान से उन्हें पूरा करने के लिए पूरा दम लगाना पड़ता है। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए गांजबड़ की अंजली राठी ने अपनी आसमान में उड़ने की राह को पूरा करने के लिए अपना दमखम दिखाया और उन्हें व्यासायिक पायलट प्रशिक्षण के लिए हरियाणा सरकार नागरिक उड्ड़यन विभाग में दो साल के लिए प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। अंजली राठी ने बताया कि उसका बचपन से ही आसमान में उड़ने का सपना रहा है। इसी सपने को पूरा करने के लिए उसने जी जान से मेहनत की। उसने बताया कि पायलट बनने के लिए फिजिक्स, गणित बहुत जरूरी विषय हैं। उसने 12वीं में नॉन मेडिकल लेते हुए इस स्तर पर पंहुचने के लिए पूरी पढ़ाई की।
यह भी पढ़ें:– जानें, भारत की एक ऐसी ट्रेन जो सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की गति मात्र 52 सेकेंड में कर लेगी पार
साक्षात्कार के आधार पर हुआ चयन
अंजली ने बताया कि स्कालरशिप के आधार पर उसका दाखिला हरियाणा सरकार के अधीन फलाइंग क्लब में हुआ है। इसके लिए उसने जून में आवेदन किया था और साक्षात्कार के आधार पर उसका चयन हुआ है। इस प्रशिक्षण में कुल 6 पेपर होते हैं। ट्रेनिंग में उसे कैसना-172 आर एयरक्राफ्ट को उड़ाने का मौका मिलेगा और प्रशिक्षित व्यक्तियों के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार इस उपलब्धि पर उन पर गर्व महसूस कर रहा है।
बेटी बचपन से ही बनना चाहती थी पायलट: ओमपाल
अंजली के पिता ओमपाल राठी ने बताया कि उनकी बेटी अंजली ने बचपन से ही पायलट बनने की ठानी थी। हम सभी ने उसके इस सपने को साकार करने के लिए उसे बेहतर शिक्षा और संस्कार दिए हैं। इस उपलब्धि पर उसकी मॉं सविता का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि दो साल के प्रशिक्षण के बाद अंजली के कॉमर्सियल पायलट ट्रेनिंग का लाईसेंस मिलेगा। उन्हें इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि उनकी बेटी का चयन स्कॉलरशिप के आधार पर सरकारी प्रशिक्षण केन्द्र में हुआ है। अंजली का प्रशिक्षण करनाल में होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।