सच कहूँ न्यूज/बठिंडा टोरंटो (कनाडा) सुखनाम। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध संगत लगातार देश-विदेशो में बड़े स्तर पर मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार जरूरतमन्द लोगों Ñकी मदद के लिए फरिश्ते बनकर पहुंच रहे हैं। सैंंट विनसैंट और ग्रेनाडाईनज टापू में 2020-2021 में एक ज्वालामुखी फटा था, जिस कारण बहुत से स्थानीय वासियों ्रको अपने निवास को खाली करना पड़ा था। तब से लेकर उन लोगों को लगातार भोजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
टोरंटो से 15 मैंबर विक्रम मान इन्सां ने बताया कि ऐसे जरूरतमन्द लोगों की मदद के लिए साध-संगत द्वारा लगभग 1000 किटें (एक महीने के लिए प्रति परिवार की सहायता के लिए, जिसमें चावल, दाल, बीनज, पास्ता और अन्य खाद्य पदार्थ शामिल है) की पैकिंग की गई जो कि हवाई जहाज द्वारा ग्लोबल मैडिक संस्था द्वारा पीड़ितों तक पहुंचाई गई । इस मौके ग्लोबल मैडिक संस्था के अधिकारियों डग्ग और जौहन ने सेवादारों द्वारा लगातार दी जा रही नि:स्वार्थ सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा करते धन्यवाद किया। इस मौके समूह सेवादारों ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन चरण कमलों में अरदास की कि वह इसी तरह मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहें और और डेरा सच्चा सौदा का नाम पूरी दुनिया में रौशन करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।