भर्तियों के लिए एचटेट जरूरी, शिक्षा बोर्ड ने एचटेट आवेदन की बढ़ाई अंतिम तिथि
- 27 सितंबर तक दो लाख 59 हजार 207 ऑनलाईन आवेदन हुए प्राप्त
भिवानी। (सच कहूँ/इन्द्रवेश) हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन ने प्रदेश भर के स्कूलों में गु्रप सी के टीजीटी के विभिन्न विषयों के अध्यापक भर्ती के लिए 7471 पदों के लिए आवेदन मांगे है। इन पदों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है। इसी के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12 व 13 नवंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अंतिम तिथि 27 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने बोर्ड परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा की अंतिम तिथि 27 सितंबर थी, इस तारीख तक कुल दो लाख 59 हजार 207 ऑनलाईन आवेदन शिक्षा बोर्ड को प्राप्त हुए थे, जिनमें लेवल-1 पीआरटी के 50 हजार 929, लेवल-2 टीजीटी के एक लाख 24 हजार 431 तथा लेवल-3 पीजीटी के 83 हजार 847 अभ्यार्थियों के आवेदन मिले हैं। अब बोर्ड ने अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी है तथा 25 हजार के लगभग ओर अंतिम तिथि बढ़ाने के कारण आवेदन बोर्ड को प्राप्त होने की उम्मीद है। इससे अधिक से अधिक अभ्यार्थियों को हरियाणा प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए अवसर प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें:– शहीद भगत सिंह एयरपोर्ट में सिफ चंडीगढ़ का नाम, हरियाणा-पंजाब को केन्द्र सरकार ने दिया झटका
हरियाणा के अभ्यार्थियों को नौकरियों में मिलेगी प्राथमिकता: डॉ. जगबीर सिंह
बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा के अभ्यार्थियों को नौकरियों में प्राथमिकता मिले, इसलिए सीटेट की बजाए एचटेट को ही सरकारी नौकरियों में मान्य किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर अध्यापक पात्रता परीक्षा की एलीजबलिटी 5 साल से बढ़ाकर सात साल की जा चुकी है। इसके लिए अलग से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई अभ्यार्थी अलग से प्रमाण पत्र की मांग करता है तो उन्हे दो साल बढ़ी हुई मान्यता के अनुसार प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि इस संबंद्ध में एक सरकुलर एचटेट पास कर चुके अभ्यार्थियों की मांग पर हरियाणा स्टाफ सैलैक्शन कमीशन को भी भेजे जाने पर विचार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।