निजी स्कूलों को मात दे रहा गांव खाटवां का सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल

fazilka

सच कहूँ/रजनीश रवि
फाजिल्का। जिले के गांव खाटवां में बना सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल जहां शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणास्त्रोत बना हुआ है वहंी इस स्कूल ने निजी स्कूलों को भी मात दे रखी है। पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने की शुरू की गई मुहिम का सबसे अधिक असर इस स्कूल में देखने को मिल रहा है। तीन साल पहले इस स्कूल में जहां कमरों की कमी के चलते बच्चों की कमी थी, वहीं यह स्कूल दिखने में भी बहुत दयनीय बना हुआ था लेकिन स्कूल प्रिंसीपल करमजीत कौर और समूह स्टाफ की सख्त मेहनत से यह स्कूल अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है। स्कूल के टीचर करनी ढिल्लों ने बताया कि इस स्कूल में नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक मौजूदा समय में 166 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के बैठने के लिए जहां स्कूल में डैस्क का प्रबंध किया गया है वहीं स्मार्ट क्लास रूम भी बच्चों को समय का साथी बनाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। बच्चों के लिए झूलों का प्रबंध भी किया गया है। इसके अलावा प्री-प्राईमरी क्लास रूम में छोटे बच्चों के लिए हर तरह के खिलौने भी उपलब्ध हैं। बच्चों के खेलने के लिए ग्राऊंड का भी प्रबंध किया गया है और हरियाली के लिए पौधे भी लगाए गए हैं। स्कूल में बच्चों का दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें:– शीर्ष न्यायालय नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर 12 अक्टूबर को करेगा विचार

स्कूल में सुरक्षा को लेकर लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे

इसके अलावा सुरक्षा पक्ष से स्कूल में कैमरे भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस स्कूल का मुख्य गेट स्कूल की सुन्दरता को और भी बढ़ाता है। ऐसा गेट जिले भर में कुछ गिणती के स्कूलों में ही बनाया गया है। समूह स्टाफ की मेहनत से स्कूल का वार्षिक परिणाम भी हर साल 100 फीसदी रहता है। स्कूल में समय समय पर खेल प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के विकास में गांववासियों का सराहनीय योगदान रहा है। ब्लॉक प्राईमरी शिक्षा अधिकारी अजय कुमार छाबड़ा ने कहा कि सरकारी स्कूल अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि गांव खाटवां का सरकारी प्राईमरी स्मार्ट स्कूल अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में मिलती सुविधाएं निजी स्कूलों को मात दे रही हैं। उन्होंने स्कूल की प्रिंसीपल करमजीत कौर और समूह स्टाफ की मेहनत की प्रशंसा करते कहा कि आने वाले समय में यह स्कूल और भी बुलन्दियां छूऐगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।