-
गांव बिरौली के निकट जींद-रोहतक बाइपास पर गाड़ी में संदिग्ध हालात में लगी आग
-
थाना पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची
जींद (सच कहूँ/जसविंद्र)। गांव बिरौली के निकट जींद-रोहतक बाइपास पर मंगलवार को एक युवक जिंदा गाड़ी में जलकर राख हो गया। मृतक की शिनाख्त गाड़ी के नम्बरों के आधार पर संभव हो पाई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। गांव बिरौली के निकट जींद-रोहतक बाइपास पर मंगलवार दोपहर को संदिग्ध हालात के चलते बरेजा गाड़ी में आग लग गई। जिसमे चालक जिंदा ही जल गया। आग लगने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। जब पुलिस ने चालक सीट पर झांककर देखा तो वहां मानव अवशेष पड़ा हुआ था, आग के कारण शरीर के ज्यादात्तर अंग जल चुके थे। गाड़ी नम्बर के आधार पर मृतक की पहचान मूलत गांव भकलाना हाल आबाद अर्बन एस्टेट निवासी अजय 25 के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें:– रिश्वत के आरोप में पटवारी गिरफ्तार
मृतक परिवार का इकलौता चिराग
मृतक के पिता जगबीर ने बताया कि वे रिश्तेदारी में मौत होने के चलते बाहर गए हुए थे। मंगलवार को अजय के मामा व अन्य रिश्तेदार आए हुए थे। जिन्हें अजय जींद बस अड्डा पर छोड़ने गया था। अब यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर अजय गाड़ी लेकर गांव बिरौली के निकट कैसे पहुंचा। मृतक की गाड़ी साइड में खड़ी हुई थी, गाड़ी को हैंडब्रेक लगाया गया था। लोगों ने गाड़ी को जलते हुए भी देखा लेकिन आग बुझाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। मृतक परिवार का इकलौता चिराग था।
गाड़ी नम्बरों के आधार पर हो पाई मृतक की शिनाख्त: मोनिका
सदर थाना के जांच अधिकारी मोनिका ने बताया कि गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। शरीर के नाम पर केवल अवशेष ही बचा था। गाड़ी नम्बरों के आधार पर मृतक की शिनाख्त संभव हो पाई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।