मानवता भलाई कार्य को बढ़-चढ़कर करने का लिया प्रण
लोहारू (सच कहूँ न्यूज)। लोहारू ब्लॉक की साध-संगत ने नामचर्चा का आयोजन किया। नामचर्चा में भारी साध-संगत ने भाग लेकर गुरू महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा को शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास रामफल इन्सां ने पावन नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलकर किया। इसके बाद विनती भजन के साथ राम नाम का गुणगान किया। नामचर्चा में जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए की डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसान का पाठ पढ़ाया है, जिस पर चलते हुए साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। आज भी साध-संगत का विश्वास पूज्य गुरू जी पर ज्यों का त्यों बना हुआ है।
राजगढ़ से राजेंद्र विश्नोई इन्सां ने बताया कि डॉक्टर ही मरीज की पीड़ा को समझ सकते हैं पर संतों को तो पूरी सृष्टि की फिक्र होती। वह हर जीव के दर्द को बखूबी समझते हैं। पूज्य गुरू जी हमेशा से मानवता भलाई के कार्य जोरों शोरों से करते आ रहे हैं। 15 मेंबर मन्नू इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी का चेहरा हमारे सामने आते ही हमारा रोम-रोम खिल उठता है। ऐसा लगा कि पूज्य गुरु जी खुद आ गए हैं। पूज्य गुरुजी का हर समय मानवता भलाई को समर्पित है और ऐसा सतगुरु तो ना कोई आया है ना आया था और ना कोई आएगा। इस अवसर पर साध-संगत ने पावन नारा लगाते हुए पूज्य गुरू जी पर अपना अटूट विश्वास जताया।
यह भी पढ़ें – फिर मदद को आगे आए इंसानियत के योद्धा
साध-संगत ने एक स्वर में कहा कि हम तेरे थे और तेरे हैं और तेरे ही रहेंगे। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 142 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प किया। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास रामपाल इन्सां, भंगीदास राजेश सिंह, 15 मेंबर मन्नू इन्सां, राजेंद्र विश्नोई, राधा कृष्ण, सुरेंद्र सोलंकी, सतीश इन्सां, रामधारी, सतवीर, मुकेश, मुरली, जगमाल, निशा, 15 मेंबर महिंद्र, 15 मेंबर धर्मवीर, 15 मेंबर, रुक्मणी, सरिता, 15 मेंबर बलवंत, शमशेर व मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।