संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की 5176वीं जयन्ती पर एक भव्य सांस्कृतिक संध्या व अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कुलदेवी माता लक्ष्मी व महाराज अग्रसेन के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा के प्रदेश सचिव ओंकार गोयल, समाज सेवी महावीर प्रसाद मित्तल, उद्योगपति नारायण प्रसाद गर्ग, व्यापार मण्डल के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम सिंगला व बंसल ब्लड सेंटर जयपुर के निदेशक दीपक नागौरी, महासभा अध्यक्ष डॉ संजय जिन्दल, महासचिव अमित गर्ग, महिला मण्डल अध्यक्ष संतोष अग्रवाल आदि द्वारा किया गया। समारोह में क्षेत्र के अग्रवाल बंधु चिकित्सक डॉ नरेश गर्ग, डॉ ओ पी अग्रवाल, डॉ बलवंत गुप्ता, डॉ पी सी गुप्ता, डॉ आर एस गुप्ता, डॉ विनोद बाला, डॉ एस एन मित्तल, डॉ अनुराग मित्तल, डॉ बिंदु मित्तल, डॉ आत्माराम गर्ग, डॉ दीपक गर्ग, डॉ पुरूषोत्तम गुप्ता, डॉ राकेश गर्ग एवं डॉ निशांत जिन्दल को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें:– अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूटपाट की घटना के बाद हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में मित्र पुलिस दलों का गठन, छह संदिग्ध पकड़े
महासचिव अमित गर्ग ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में टिन्नी टॉयज विद्यालय, दिव्यम डांस अकादमी, मदर्स प्राइड विद्यालय, लिटिल हार्ट विद्यालय, एस के एम विद्यालय, राजकीय स्टेट विद्यालय, मॉर्निंग ग्लोरी विद्यालय एवं बी एन विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य व अन्य उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल द्वारा रंगोली, ड्रॉइंग व इको फ्रेंडली थाली सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले 48 विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ संजय जिंदल ने अग्रवाल महासभा द्वारा किए जा रहे विविध कार्यों की जानकारी देते हुए शहर में अग्रसेन भवन के निर्माण की योजना के बारे में बताया। उन्होंने परिवार सहित समाज के तीर्थ अग्रोहा की यात्रा कर समाज की इतिहास की जानकारी युवा पीढ़ी को देने की बात कही। डॉ. जिन्दल ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर महासभा द्वारा शहर के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी आवश्यकता पर यथासंभव सहयोग करने की योजना शुरू की गई है।
मुख्य अतिथि ओंकार गोयल ने समाज के इतिहास की जानकारी देते हुए सभी से एकजुट रहने की बात कही। कार्यक्रम में अग्रसेन व अग्रोहा के इतिहास को दिखाते हुए एक डॉक्यूमेंट्री फिÞल्म भी दिखाई गई। समारोह में भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। सभी के लिए जलपान की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर थी। कार्यक्रम में दो सेल्फी पॉइंट्स भी बनाये गए थे जो महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। पुरुस्कारों हेतु आर्थिक सहयोग तरसेम गोयल काला गोयल एस्सेरीज नई दिल्ली द्वारा दिया गया। सचिव अमित गर्ग, उपाध्यक्ष अविनाश बंसल व अशोक कांसल, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंगला, लवली गर्ग, दुर्गादत्त गोयल मुंडेवाला, श्याम मित्तल, मनोज गुप्ता व रजनीश गोयल, मोहित नागौरी, जगदीश जिंदगर, मोतीलाल कंदोइ, पार्षद सुमन कंदोई, अशोक सिंगला, मोमन चंद मित्तल, नेमीचंद गोयल, पुरूषोत्तम गर्ग, नरेश सिंगला, हनुमान गोयल, दुर्गादत्त अग्रवाल, राजेन्द्र बंसल, दिनेश साहेवाल, सुनील सिंगला, भारत भूषण गर्ग, रजनीश गोयल, एडवोकेट हरविंद्र गर्ग, संजीव गर्ग, धनराज गोयल इत्यादि उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।