मोगादिशु (एजेंसी)। सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में सैन्य भर्ती कार्यालय के बाहर एक आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 10 से अधिक घायल हो गये। सेना के सूत्रों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर सैन्य भर्ती कार्यालय में आये अन्य युवकों के साथ कतार में खड़ा हो गया और इसी दौरान उसने विस्फोट किया। मौके पर 15 लोगों के शव मिले हैं, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में सोमालिया में यह सातवां आतंकवादी हमला है।
सोमाली गार्जियन समाचार वेबसाइट के अनुसार आतंकवादियों ने कहा कि आत्मघाती बम विस्फोट में 32 रंगरूट मारे गए, अन्य 40 घायल हो गए। अल-शबाब कट्टरपंथी इस्लामी समूह (रूस में प्रतिबंधित) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। समूह ने दावा किया है कि आत्मघाती बम विस्फोट में 32 सैनिक मारे गये हैं और 40 अन्य घायल हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।