29 सितंबर से 17 अक्तूबर तक चलेगी परीक्षाएं
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड की परीक्षा को लेकर सरसा जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेला गाउंड, आरएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महावीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
29 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा
बोर्ड शैक्षिक व मुक्त विद्यालय की परीक्षा 29 सितंबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित होगी। बोर्ड की परीक्षा सायं के सत्र में दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। परीक्षा समय से विद्यार्थियों को आधा घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगी। क्योंकि परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की गहनता से जांच होगी। यदि किसी परीक्षार्थी के पास कोई अनुचित सामग्री मिलती है। ऐसे में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान उड?दस्ते ये भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी परीक्षार्थी व पर्यवक्षेक के पास मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण न हो। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी पेयवेक्षकों को अपने मोबाइल प्रमुख केंद्र अधीक्षक के पास जमा करवाना होगा। इसी के साथ केंद्र में ड्यूटी पर नियुक्त स्टाफ सदस्यों को पहचान पत्र लगाना जरूरी होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई ने बताया कि बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षा को लेकर पांच परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। परीक्षा को लेकर बोर्ड चेयरमैन, बोर्ड सचिव, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी व जिला प्रश्न पत्र के विशेष उड?दस्ते गठित कर दिए हैं। जो समय समय पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।