चंडीगढ़ (एमके शायना)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पावन महा परोपकार माह बड़ी धूमधाम से मना रही है। इसी उपलक्ष्य में ब्लॉक मोहाली की एमएससी आईटी विंग की सेवादार बहनों ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान और बिस्किट वितरित किए। सेवादार रूपा इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से मोहाली ब्लॉक की साध-संगत 142 मानवता भलाई के कार्य लगातार कर रही है। उन्होंने बताया कि हमें पता चला कि आस-पास कुछ ऐसे जरूरतमंद बच्चे हैं, जिनको स्टेशनरी के सामान की जरूरत है, तो हमने बच्चों को पेन, पेंसिल, किताबें और खाने पीने का सामान वितरित किया।
यह भी पढ़ें:– ‘डेरा सच्चा सौदा में पूज्य गुरू जी से मिली इन्सानियत की सेवा करने की प्रेरणा’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।