राजेंद्र लितानी ने पार्टी पदाधिकारियों का जताया आभार
उकलाना। (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग के नव-नियुक्त चेयरमैन राजेंद्र लितानी का सुरेवाला चौंक पर पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों व जेजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से स्वागत किया और बधाई दी। शनिवार को नवनियुक्त चेयरमैन राजेंद्र लितानी को क्षेत्र के नागरिक काफिले के साथ गांव लितानी लेकर पहुंचे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया। इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन राजेंद्र लितानी ने हरियाणा खादी ग्रामोद्योग का चेयरमैन बनाने पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक, विधायक नैना सिंह चौटाला, प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला तथा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे तथा आमजन के हितों में कार्य करेंगे । श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा की जेजेपी ने पहले उकलाना क्षेत्र को मंत्री पद देकर तथा अब राजेंद्र लितानी को चेयरमैन बनाकर जो जिम्मेवारी सौंपी है उसके लिए वे आभार प्रकट करते हैं।
यह भी पढ़ें:– सोनाली की छोटी बहन संभालेगी अब राजनीतिक विरासत
इससे पार्टी संगठन को उकलाना हलके में और ज्यादा मजबूती मिलेगी। जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी जननायक देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है और कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है। पार्टी नेतृत्व ने उकलाना की जनता को उसका हक देने का काम किया है। इस अवसर पर जेजेपी की महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, पूर्व विधायक पृथ्वी सिंह नंबरदार, हल्का अध्यक्ष अनिल बालकिया, कैप्टन छाजू राम, मास्टर बलराज सिंह, राधिका गोदारा, मियां सिंह, रघुवीर नैन, बलवान नैन, अमित बुरा, दलवीर धीरनवास, मास्टर गुलाब सिंह, दिलदार पूनिया, रणधीर सरपंच, भुरिया, जापान नंबरदार, हरीश गर्ग, संदीप पूनिया, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, सतीश पूनिया, बबलू गोदारा, शमशेर, होशियार सिंह बिठमड़ा, राजेन्द्र महिपाल, ओमप्रकाश, रामेश वर्मा, बिन्दर बिठमड़ा, नन्हू सुरेवाला, तुलसी राम, बली सरसाना आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।