कैल-कलानौर नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई
यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। कैल-कलानौर नेशनल हाईवे पर शनिवार को गांव खंडवा के नजदीक अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टक्करा कर पलट गई। कार पलटने से मां व एक वर्षीय बेटी की मौत हो गई। जबकि मृतका के पति व एक वर्षीय बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव शीतलगढ़ निवासी अनुज शनिवार को अपनी पत्नी प्रीति (30) व दो जुड़वां एक वर्षीय बेटियों अमरित व निमरत के साथ पटियाला से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान कैल-कलानौर नेशनल हाईवे पर गांव खंडवा के नजदीक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टक्करा गई। डिवाइडर से टकराने पर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने किसी तरह कार में निकालकर अनुज, उसकी पत्नी प्रीति व दोनों बेटियों को अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रीति व एक वर्षीय अमरित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अनुज व उसकी दूसरी बेटी निमरत को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।