- एनएसएस स्थापना दिवस पर शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय का हुआ सम्मान
- महाविद्यालय की सिमरन को मिला सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयं सेविका का पुरस्कार
सरसा (सुनील वर्मा)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार हाल में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान महाविद्यालय में एनएसएस गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक द्वारा प्रदान किया गया। प्राचार्या के साथ महाविद्यालय की आइक्यूएसी की कोआॅर्डिनेटर डॉ. रिशु तोमर भी मौजूद रही। इसके अलावा महाविद्यालय की बीए अंतिम वर्ष की एनएसएस स्वयंसेविका सिमरन को सर्वश्रेष्ठ एनएसएस की स्वयंसेविका का पुरस्कार मिला। छात्रा को सामाजिक एवं महाविद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्यों हेतु यह पुरस्कार विश्वविद्यालय की एनएसएस कोआॅर्डिनेटर प्रोफेसर आरती गौड़ ने प्रदान किया। प्राचार्या को यह सम्मान बीती 20 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में आयोजित योगा दिवस कार्यक्रम में प्राचार्या के दिशा-निर्देशन में स्वयं सेविकाओं के बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रदान किया गया।
पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं को दिया श्रेय
प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए महाविद्यालय की छात्राएं व स्टाफ हमेशा समाज भलाई कार्यों में अग्रणी रहता है। इसके अलावा महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविकाएं पर्यावरण संरक्षण, सफाई अभियान,पौधारोपण, रक्तदान, अनाथालय में समान वितरण, नशा मुक्ति अभियान आदि कार्यों में बढ़-चढ़कर योगदान देती है। वहीं उन्होंने विश्वविद्यालय से मिले सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में सामाजिक कार्र्याे के लिए और प्रेरित करेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।