सहरसा (बिहार)। राम-नाम के गुणगान के साथ-साथ समाज कल्याण के लिए 142 मानवता भलाई के कार्य करने वाले डेरा सच्चा सौदा अनुयायी अपने गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन गुरुगद्दीनशीनी महा परोपकार दिवस पर इंसानियत की सेवा कर सतगुरु के प्रेम में झूमते नजर आए। इसी संदर्भ में बिहार के सहरसा ब्लॉक की साध-संगत ने पूज्य गुरुजी द्वारा चलाए गए 28वें मानवता भलाई कार्य ‘फूड बैंक’ के तहत 5 जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन देकर अपने मुर्शीद का पावन गुरुगद्दीनशीनी महा परोपकार दिवस मनाया। वहीं आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा में शुक्रवार को 32वां महापरोपकार दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी धाम में पावन भंडारे की नामचर्चा का आयोजन किया गया।
बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के भारी उत्साह के सामने कई एकड़ में बना डेरा सच्चा सौदा का विशाल पंडाल छोटा पड़ गया। नामचर्चा की शुरूआत से पहले ही पूरा पंडाल साध-संगत से खचाखच भर गया था। इसके साथ ही सड़कों पर दूर-दूर तक साध-संगत की कतारें ही नजर आ रही थीं। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने साध-संगत को 12वी चिट्ठी भेजी, जिसे साध-संगत के बीच पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर मानवता भलाई के 142 कार्यों को गति देते हुए पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी बेटी हनीप्रीत इन्सां की ओर से 132 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन दिया गया। इसके अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की ओर से ह्यसाथी मुहिमह्ण के तहत 13 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिलें दी गर्इं। वहीं एक विक्षिप्त को उसके परिवार को सौंपा गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।