सच कहूँ/जसवंत राय
माणूंके(लुधियाना)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 14 अगस्त को देश भर में साध-संगत द्वारा लाखों की संख्या में पौधे लगाए गए थे, जिसमें लुधियाना जिले के ब्लॉक माणूंके की साध-संगत द्वारा भी ब्लॉक के गांवों विभिन्न जगहों पर 7155 छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। इन पौधों की बुधवार को ब्लॉक माणूंके के ब्लॉक भंगीदास सहित साध-संगत द्वारा गांव बुर्ज कुलारां में संभाल की गई और साथ ही मानवता भलाई के कार्य करते गांव बुर्ज कुलारां से बिलासपुर तक जाती सड़क की मुरम्मत की गई। इस सबंधी ब्लॉक माणूंके के ब्लॉक भंगीदास बलवीर इन्सां ने बताया कि पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाना और महकाना है, जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा।
सेवादारों ने खस्ता हालत सड़क को भी किया साफ
इसे कड़ी के तहत साध-संगत ने पेड़-पौधे लगाए और इनकी संभाल करते हुए अपने बेटों की तरह पालते हुए पौधों की देखभाल की गई है। भंगीदास ने बताया कि इसके बाद सेवादारों ने गांव बुर्ज कुलारां से बिलासपुर तक जाती सड़क जो कि कई जगहों से टूटी होने के कारण उसमें कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे, जिससे राहगीरों के लिए यह परेशानी का कारण बन चुकी थी। कई गांवों को जोड़ती इस सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इस सड़क पर बहुत से हादसे घट चुके हैं। भंगीदास ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए और पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए सुखलीन सिंह इन्सां, करनवीर सिंह इन्सां, प्रगट सिंह इन्सां, कुलविन्दर सिंह इन्सां, स्वर्ण सिंह इन्सां, धर्मपाल इन्सां, जिला सुजान बहन गुरदीप कौर इन्सां, हरमन इन्सां सहित साध-संगत को साथ लेकर सड़क के साईडों पर पड़ी मिट्टी को इन बड़े-बड़े गड्ढों में भर के काफी दूर तक सड़क की मुरंमत की गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।